केंद्र सरकार ने नेशनल काउंसिल ऑफ अप्लाइड इकोनॉमिक रिसर्च (NCAER) की डायरेक्टर जनरल पूनम गुप्ता को केंद्रीय बैंक RBI का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया है. उन्हें अगले 3 साल के लिए ये जिम्मेदारी सौंपी गई है.
अगले हफ्ते 7 से 9 अप्रैल के बीच होने वाली मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की मीटिंग से पहले केंद्र ने ये महत्वपूर्ण नियुक्ति की है. RBI में डिप्टी गवर्नर का ये पद जनवरी में MD पात्रा के रिटायरमेंट के बाद से खाली पड़ा था. कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) ने अब गुप्ता के नाम पर मुहर लगा दी है.
पूनम गुप्ता वर्तमान में NCAER की DG हैं, जो भारत का सबसे बड़ा आर्थिक नीति अनुसंधान केंद्र है. इसके अलावा, वे प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (EAC-PM) की सदस्य भी हैं. साथ ही, वे 16वें वित्त आयोग की सलाहकार परिषद की संयोजक भी हैं.
गुप्ता ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) और वर्ल्ड बैंक में लगभग दो दशक तक वरिष्ठ पदों पर काम किया है. उन्होंने दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स, यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड (USA) और भारतीय सांख्यिकी संस्थान (ISI), दिल्ली में अध्यापन भी किया है. इसके अलावा, वे NIPFP में RBI चेयर प्रोफेसर और ICRIER में प्रोफेसर भी रह चुकी हैं.
पूनम गुप्ता ने अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड से अर्थशास्त्र में मास्टर डिग्री और PhD की है. उन्होंने दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से भी अर्थशास्त्र में मास्टर डिग्री प्राप्त की है. उन्हें 1998 में इंटरनेशनल इकोनॉमी में PhD रिसर्च के लिए EXIM बैंक अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.
डिप्टी गवर्नर के रूप में पूनम गुप्ता की नियुक्ति से भारतीय रिजर्व बैंक को उनके व्यापक अनुभव और आर्थिक नीतियों की गहरी समझ का लाभ मिलने की उम्मीद है.