IDBI बैंक के विनिवेश की प्रक्रिया अंतिम चरण में प्रवेश कर चुकी है. अब चुनिंदा बिडर्स की अंतिम दौर की जांच-पड़ताल की तैयारी चल रही है. मामले की जानकारी रखने वाले लोगों के मुताबिक, इस स्टेक सेल के तीन दावेदार है. इनमें फेयरफैक्स फाइनेंशियल, Emirates NBD और कोटक महिंद्रा बैंक शामिल हैं.
दावेदार बोली लगाते हैं या नहीं, ये इस बात पर निर्भर करेगा कि उन्हें बैंक से कितना डेटा मिलता है. अभी के लिए उम्मीद ये है कि बोलियां 60-90 दिनों के भीतर आनी चाहिए, और जीतने वाली बोली मार्च 2025 से पहले तय की जाएगी.
देखना ये होगा कि प्रेम वत्स की फेयरफैक्स फाइनेंशियल (Watsa's Fairfax Financial) IDBI बैंक फ्रेंचाइजी के साथ क्या करना चाहती है. खासकर पहले से ही CSB बैंक में इसकी 40% हिस्सेदारी है.
2018 में भारतीय रिजर्व बैंक ने फेयरफैक्स फाइनेंशियल को कैथोलिक सीरियन बैंक में कंट्रोलिंग स्टेक खरीदने की अनुमति दी थी. उसके बाद नाम को CSB बैंक में बदल दिया.
30 जून तक, CSB बैंक का एडवांस 25,000 करोड़ रुपये के आस-पास था, जो YoY 18% अधिक था, जबकि डिपॉजिट 29,920 करोड़ रुपये था. कॉर्पोरेट बुक कुल लोन का केवल 23% थी, जबकि गोल्ड लोन का हिस्सा 50% था. 30 जून तक टर्म डिपॉजिट 22,471 करोड़ रुपये और सो कॉस्ट सेविंग अकाउंट में 7,449 करोड़ रुपये थे.
बैंक का ग्रॉस NPA 1.69% था, जबकि नेट NPA 0.68% था. RoA 1.27% था, जबकि इक्विटी पर रिटर्न 12.69% था.
IDBI बैंक के आंकड़ों की बात करें तो, 1.94 लाख करोड़ रुपये के एडवांस और 2.77 लाख करोड़ रुपये की जमा राशि में 13% की वृद्धि हुई है. रिटेल नेट एडवांस सालाना आधार पर 20% बढ़कर 1.36 लाख करोड़ रुपये हो गया. रिटेल डिपॉजिट 97,044 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की तुलना में 9% अधिक है.
बैंक का ग्रॉस NPA 3.87% पर था, जबकि नेट NPA 0.23% था. RoA 1.83% था. इक्विटी पर रिटर्न 19.87% था.
कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) अप्रैल में लगाए गए RBI के प्रतिबंधों से निपट रहा है. RBI ने कोटक महिंद्रा बैंक को डिजिटल नेटवर्क के जरिए नए ग्राहक जोड़ने से रोक दिया है, यही नहीं नए क्रेडिट कार्ड जारी करने पर भी रोक लगा दी है.
ऐसा इसलिए था क्योंकि RBI को बैंक के IT बुनियादी इंफ्रा में खामियां मिलीं. कोटक महिंद्रा बैंक को प्रतिबंधों को हटाने से पहले इन मुद्दों को ठीक करने का काम सौंपा गया है. बैंक का कहना है कि वो युद्धस्तर पर इस ठीक करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन समाधान के लिए कोई निश्चित समयसीमा नहीं है.
प्रतिबंध इसके नए MD और CEO, अशोक वासवानी के लिए भी एक टेस्ट हैं, जिन्होंने जनवरी 2024 में पदभार संभाली थी.
बैंक के लिए ये पहला सवाल है, क्या कोटक महिंद्रा बैंक एक बड़े विलय में शामिल होना चाहता है जब उसका मैनेजमेंट प्रतिबंधों को हटाने के लिए काम कर रहा है? बैंक के लिए ये बड़ा सवाल है.
अमीरात NBD के लिए, IDBI बैंक के लिए एक सफल बोली दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते बाजारों में से एक में भारी बढ़ावा साबित हो सकती है. UAE स्थित बैंक भारत में सालों से मौजूद है, लेकिन इसके केवल तीन शाखा हैं.
फंड और नॉन-फंड-आधारित एक्सपोजर सहित, अमीरात NBD इंडिया ने 31 दिसंबर, 2023 तक रु. 5,759 करोड़ का बकाया क्रेडिट रिपोर्ट किया. बासेल III (Basel III) के बैंक के खुलासे के मुताबिक, इसमें से 3,491 करोड़ रुपये सर्विस सेक्टर के कर्जदारों और बाकी मैन्युफैक्चरिंग सेक्ट के कर्ज में जाते हैं.
IDBI बैंक विदेशी बैंक को भारत में प्रवेश देगा. एक सफल अधिग्रहण 2,000 से अधिक शाखाओं और 3,300 ATM के नेटवर्क तक पहुंच देगा. IDBI बैंक का इतिहास और एक बुनियादी ढांचा बैंक को भारत के आर्थिक विकास में भाग लेने की अनुमति दे सकती है.