IDBI बैंक का जल्द विनिवेश हो सकता है. सरकार बैंक में हिस्सेदारी बेचने के लिए फाइनेंशियल बिड्स मंगवाएगी. NDTV को वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक FY25 की चौथी तिमाही तक ये बोलियां मंगवाई जा सकती हैं. सरकार IDBI बैंक में 60.72% तक हिस्सेदारी बेचना चाहती है.
सूत्रों के मुताबिक नवंबर के पहले हफ्ते से बोली लगाने वालों को बैंक का डेटा मिलना शुरू हो जाएगा. बता दें जुलाई में RBI ने बैंक को 'फिट एंड प्रॉपर क्लियरेंस' दिया था.
इससे पहले NDTV Profit ने बताया था कि बैंक को खरीदने में 3 पार्टियां दिलचस्पी ले रही हैं. संभावित बोली लगाने वाले चुनिंदा ग्रुप में प्रेम वत्स की फेयरफैक्स फाइनेंशियल, कोटक महिंद्रा बैंक और Emirates NBD शामिल हैं.
सरकार ने 2022 में IDBI बैंक के लिए आधिकारिक बिक्री की प्रक्रिया का ऐलान किया था. बोली लगाने वाले IDBI बैंक में सरकार की 30.48% और भारतीय जीवन बीमा निगम की अतिरिक्त 30.24% तक हिस्सेदारी को खरीद सकते हैं.
NDTV Profit के पास एक्सक्लूसिव खबर आने से पहले आज IDBI बैंक के शेयर्स में जबरदस्त गिरावट आई थी और ये 5.24% तक टूटा था. इसकी तुलना में बेंचमार्क निफ्टी 50 में 1.25% की गिरावट रही है.