ADVERTISEMENT

Home Loan Interest Rates: SBI ने भी महंगा किया लोन, आज से बढ़ाईं MCLR की दरें

8 फरवरी, 2023 को रिजर्व बैंक ने मॉनिटरी पॉलिसी में रेपो रेट में 25 bps का इजाफा किया था, जिसके बाद रेपो रेट बढ़कर 6.50% हो गया है. अब बैंकों ने भी लोन महंगा करना शुरू कर दिया है.
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी09:35 AM IST, 15 Feb 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

रिजर्व बैंक के रेपो रेट (Repo Rate) बढ़ाने के बाद बैंकों ने लोन महंगा (Home Loan Costly) करना शुरू कर दिया है, पंजाब नेशनल बैंक (PNB) और बैंक ऑफ बड़ौदा के बाद अब देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने भी ब्याज दरें महंगी कर दी है.

SBI की नई MCLR दरें आज से ही लागू

SBI ने सभी अवधियों के लिए MCLR यानी मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग में 10 bps की बढ़ोतरी कर दी है. इस बढ़ोतरी के बाद ज्यादातर कंज्यूमर्स लोन जैसे होम लोन, ऑटो लोन महंगे हो जाएंगे. नई दरें 15 फरवरी, 2023 मतलब आज से ही लागू हो गई हैं.

SBI की नई MCLR दरें

स्टेट बैकं ऑफ इंडिया ने ओवरनाइट दरें 7.85% से बढ़कर 7.95% कर दी है, जबकि 1 महीने और 3 महीने के लिए दरें 8% से बढ़कर 8.10% हो गई है. इसी तरह 6 महीने की दरें 8.30% से बढ़कर 8.40% कर दी है, 1 साल के लिए MCLR दरें 8.40% से बढ़कर 8.50% हो गई हैं. 2 साल की MCLR दरें 8.50% से बढ़कर 8.60% कर दी हैं, 3 साल की MCLR दरें 8.60% से बढ़कर 8.70% हो गई हैं.

8 फरवरी, 2023 को रिजर्व बैंक ने मॉनिटरी पॉलिसी में रेपो रेट में 25 bps का इजाफा किया था, जिसके बाद रेपो रेट बढ़कर 6.50% हो गया है. SBI के MCLR बढ़ाने के बाद जिन लोगों ने MCLR पर लोन ले रखा है, उनकी EMI में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. रिजर्व बैंक के रेपो रेट बढ़ाने के बाद कई बैंकों ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी की थी, जैसे पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा.

PNB, BoB पहले ही बढ़ा चुके हैं दरें

पंजाब नेशनल बैंक ने रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) में 25 bps की बढ़ोतरी की है, अब ये 8.75% से बढ़कर 9% हो गई है. नई ब्याज दरें 9 फरवरी से ही लागू हो चुकी हैं. बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी MCLR यानी मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट्स में 5 bps की मामूली बढ़ोतरी की है. ये बढ़ोतरी सभी अवधि के लोन के लिए होगी. नई दरें 12 फरवरी, 2023 से लागू हो चुकी हैं

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT