अब बचत खाते पर आपको कम ब्याज मिलेगा, क्योंकि तमाम बैंकों ने सेविंग्स अकाउंट्स पर ब्याज दरें घटाने का सिलसिला शुरू कर दिया है, इसमें ताजा नाम ICICI बैंक का है, जिसने सेविंग्स अकाउंट पर ब्याज दर में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती करके इसे 2.75% सालाना कर दिया है. नई दरें बुधवार 16 अप्रैल, 2025 से लागू हो चुकी हैं.
बैंक की वेबसाइट के मुताबिक 50 लाख रुपये से कम बैलेंस वाले सेविंग्स अकाउंट पर 2.75% सालाना ब्याज मिलेगा, जबकि 50 लाख रुपये से ज्यादा बैलेंस वाले खातों पर सालाना 3.25% ब्याज मिलेगा.
ICICI बैंक से पहले कई और बैंकों ने सेविंग्स अकाउंट पर ब्याज दरें कम की हैं. एक्सिस बैंक ने मंगलवार को सेविंग्स अकाउंट पर मिलने वाले ब्याज में 25 bps की कटौती करके इसे 2.75% कर दिया है. बदली हुई दरें तत्काल ही लागू हो चुकी हैं.
बैंकों का ये कदम पिछले हफ्ते मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी के फैसले के बाद आया है, जिसमें MPC ने रेपो रेट में 25 bps कटौती करके इसे 6% पर ला दिया था. इसके बाद बैंकों ने सेविंग्स अकाउंट पर मिलने वाली ब्याज दरों में दनादन कटौती करना शुरू कर दिया.
12 अप्रैल को HDFC बैंक ने सेविंग्स अकाउंट की ब्याज दर में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती करके इसे 2.75% कर दिया था और लंबी अवधि वाले फिक्स्ड डिपॉजिट रेट्स में 40 बेसिस प्वाइंट्स की कटौती की थी. HDFC बैंक ने इससे पहले कोरोना महामारी के दौरान जून 2020 इस दरों में कटौती की थी. पिछले 14 साल से बैंक ने सेविंग्स अकाउंट की ब्याज दरें जस की तस रखी हुई थीं.
दूसरे कई बड़े बैंकों जैसे भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India), कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank Ltd.), बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) और यस बैंक ने भी डिपॉजिट दरों में कटौती की है.
सेविंग्स अकाउंट पर ब्याज दर घटाने का फायदा बैंकों को मिलता है, क्योंकि उनके लिए फंड्स की लागत कम हो जाती है जिससे नेट इंटरेस्ट मार्जिन में बढ़ोतरी का रास्ता खुल जाता है. एनालिस्ट्स ये मान रहे हैं कि बाकी बैंक्स भी जल्द ही ब्याज दर में कटौती कर सकते हैं.