देशभर के डाकघरों में संचालित होने वाले इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) ने 8 करोड़ ग्राहकों तक अपनी पहुंच बनाते हुए एक नया मुकाम (Milestone) हासिल कर लिया है. PIB की रिपोर्ट के अनुसार, केंद्रीय संचार मंत्रालय ने कहा, 'करोड़ों ग्राहक इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की इनोवेटिव और इनक्लूसिव सेवाओं का लाभ ले रहे हैं. 8 करोड़ ग्राहकों तक बैंक की पहुंच IPPB पर देशवासियों के भरोसे को पुख्ता करती है.'
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक अपने मोबाइल बैंकिंग ऐप के जरिये अपने ग्राहकों को कई सारी सुविधाएं देती है.
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की स्थापना केंद्र सरकार के 100% इक्विटी के साथ डाक विभाग, संचार मंत्रालय के तहत की गई है. 1 सितंबर, 2018 को इसकी शुरुआत की गई थी. इसकी स्थापना का उद्देश्य फाइनेंशियल डिफरेंस यानी वित्तीय अंतर को पाटने, वंचित आबादी को सशक्त बनाने के साथ-साथ पारंपरिक और डिजिटल बैंकिंग सेवाओं के संयोजन के जरिये फाइनेंशियल इनक्लूशन को बढ़ावा देना था.
हमें ये घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक 8 करोड़ ग्राहकों तक पहुंच गया है. ये उपलब्धि सामाजिक-आर्थिक स्थिति को किनारे करते हुए हर भारतीय को बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराने के हमारे मिशन का प्रमाण है.ईश्वरन वेंकटेश्वरन, MD, CEO (Interim) और COO, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने कहा, 'हमारी बैंकिंग सेवाएं देश की व्यापक आबादी तक पहुंच गई है. फाइनेंशियल इनक्लूशन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के साथ, IPPB ने देशभर में शहर से लेकर गांवों तक लाेगों को वित्तीय रूप से सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. डिजिटल बैंकिंग सेवाओं पर बैंक के फोकस ने निर्बाध और बेरोक-टोक ट्रांजैक्शन की सुविधा दी है.'