ADVERTISEMENT

इंडसइंड बैंक ने लॉन्‍च किया सुपर ऐप INDIE; डिपॉजिट, पेमेंट, लोन और ट्रेडिंग समेत मिलेंगी कई सुविधाएं

INDIE ऐप को एंड्राॅयड फोन यूजर्स, गूगल प्‍ले स्‍टोर से, जबकि आईफोन यूजर्स, एप्‍पल स्‍टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी02:59 PM IST, 04 Oct 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

प्राइवेट सेक्‍टर का बैंक इंडसइंड (IndusInd Bank) ने अपना इंटीग्रेटेड सुपर-ऐप INDIE लॉन्च किया है. ये ऐप पेमेंट, डिपॉजिट और लोन समेत कई सुविधाएं देगा. एक महीने पहले बैंक ने इसकी सॉफ्ट लॉन्चिंग की थी और अब इसे आम ग्राहकों के इस्तेमाल के लिए मुहैया करा दिया गया है.

इंडसइंड बैंक ने एक बयान में कहा कि एक महीने पहले सॉफ्ट लॉन्च के बाद 3 लाख से अधिक ग्राहक इस ऐप से जुड़ चुके हैं. वहीं बैंक की वेबसाइट पर 10 लाख ऐप डाउनलोड्स का दावा किया गया है.

बैंक के इस सुपर ऐप INDIE को एंड्राॅयड फोन यूजर्स, गूगल प्‍ले स्‍टोर से, जबकि आईफोन यूजर्स, एप्‍पल स्‍टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.

ऐप में क्‍या-क्‍या सुविधाएं मिलेंगी?

  • INDIE ऐप में ग्राहकों को पेमेंट, डिपॉजिट और लोन की सुविधाएं मिलेंगी.

  • ये ऐप ग्राहकों को 5 लाख रुपये की तत्काल क्रेडिट सुविधा प्रोवाइड करेगा.

  • ऐप के जरिये ट्रेडिंग की जा सकेगी और पहले 10 दिनों के लिए कोई फीस नहीं लगेगा.

  • रिटेल स्टॉक ब्रोकिंग के लिए बैंक प्‍लेटफॉर्म फीस के नाम पर कोई चार्ज नहीं लेगा.

इन बातों का जरूर रखें ध्‍यान

इंडसइंड बैंक अपने ग्राहकों के लिए समय-समय पर सलाह जारी करता रहता है. हाल के वर्षों में जिस तरह से सायबर फ्रॉड के मामले बढ़े हैं, इसको लेकर भी बैंक के कुछ निर्देश हैं.

  • इंडसइंड बैंक के मोबाइल ऐप को सिर्फ गूगल प्ले स्टोर/ ऐपल ऐप स्टोर से डाउनलोड करें.

  • डाउनलोड करने से पहले, सुनिश्चित करें कि ऐप इंडसइंड बैंक लिमिटेड द्वारा डेवलप किया गया है.

  • ऐसे ऐप्स इंस्टॉल न करें, जो जरूरत से ज्‍यादा चीजों (जैसे कॉन्‍टैक्‍ट एक्‍सेस, डायलर एक्‍सेस) की अनुमति मांगते हैं.

  • अपने मोबाइल पर किसी अच्‍छे एंटीवायरस के साथ-साथ मोबाइल प्रोटेक्शन ऐप इंस्टॉल करें.

  • मोबाइल ऐप में पास कोड/ पैटर्न/ फिंगर प्रिंट/ फेस रेकग्निशन अनलॉक के साथ स्क्रीन इनैक्टिविटी लॉक का इस्तेमाल करें.

  • अपने मोबाइल पर बैंक या ऐप संबंधी कोई पासवर्ड या अन्य संवेदनशील जानकारी न रखें.

  • सोर्स का सत्यापन किए बिना सोशल मीडिया पर प्राप्त किसी भी लिंक पर क्लिक करने से बचें.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT