बजाज फाइनेंस के कस्टमर्स के लिए बेहद जरूरी खबर है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बजाज फाइनेंस पर बहुत सख्त एक्शन लिया है. रिजर्व बैंक ने बजाज फाइनेंस पर eCOM, इंस्टा EMI कार्ड के जरिए लोन मंजूर करने और लौन बांटने पर तुरंत प्रभाव से पाबंदी लगा दी है.
RBI की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कंपनी की ओर से भारतीय रिजर्व बैंक के डिजिटल लोन दिशानिर्देशों के मौजूदा प्रावधानों का पालन नहीं करने और खासतौर पर इन दो लोन प्रोडक्ट्स के तहत उधारकर्ताओं को मुख्य फैक्ट स्टेमेंट जारी न करने और इसके तथ्य में कमियों के कारण ये कार्रवाई जरूरी हो गई है.
बयान में कहा गया है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने आज, भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45L(1)(B) के तहत अपनी शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए बजाज फाइनेंस लिमिटेड ("कंपनी") को इसके दो लोन प्रोडक्ट्स 'eCOM' और 'इंस्टा EMI कार्ड' के तहत तत्काल प्रभाव से लोन की मंजूरी और बांटने पर रोक लगाने का निर्देश दिया है.