भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अनक्लेम्ड डिपॉजिट (Unclaimed Deposits) यानी बिना दावे वाली जमा राशि या लावारिस जमाराशि को खोजने के लिए एक सेंट्रलाइज्ड वेब पोर्टल लॉन्च किया है. इस पोर्टल का नाम है- उद्गम (UDGAM) यानी (Unclaimed Deposits – Gateway to Access inforMation).
इस पोर्टल के जरिए अब बैंकों में पड़े लावारिस पैसों के मालिक का पता लगाना आसान हो जाएगा. कोई भी अपने नाम से किसी बैंक में पड़े अनक्लेम्ड डिपॉजिट का भी पता लगा सकता है. एक ही प्लेटफॉर्म पर कई बैंकों में बिना दावे वाली जमा राशि की तलाश आसान करने के लिए इस पोर्टल को लॉन्च किया गया है.
RBI के गवर्नर शक्तिकांता दास (Shaktikanta Das) ने उद्गम पोर्टल लॉन्च किया. पिछले दिनों RBI ने बैंकों से कहा था कि वे अपने ग्राहकों के अनक्लेम्ड डिपाॅजिट्स का पता लगाकर उन्हें लौटाएं. इसके लिए RBI ने बैंकों को अभियान चलाने का निर्देश दिया था. पोर्टल को उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया जा रहा है, जहां अनक्लेम्ड डिपॉजिट का पता लगा पाना बेहद आसान होगा.
RBI की गाइडलाइंस के अनुसार, सेविंग्स और करंट अकाउंट में शेष जमा राशि जो 10 वर्षों से पड़ी है, या वैसे टर्म डिपॉजिट, जिसे मैच्योरिटी की तारीख से 10 वर्षों के भीतर क्लेम नहीं किया गया है, उन्हें अनक्लेम्ड डिपॉजिट्स के रूप में वर्गीकृत किया गया है.
RBI ने 6 अप्रैल, 2023 को डेवलपमेंट और रेगुलेटरी पॉलिसी पर बयान देते हुए अनक्लेम्ड डिपॉजिट की खोज के लिए एक सेंट्रलाइज्ड वेब पोर्टल को बनाने का ऐलान किया था.
बैंक अपनी वेबसाइट्स पर दावा न किए गए डिपॉजिट्स की एक लिस्ट प्रकाशित करते हैं. लेकिन ऐसे डेटा तक डिपॉजिटर्स और लाभार्थियों की पहुंच को बेहतर और व्यापक बनाने के लिए RBI ने UDGAM पोर्टल लॉन्च किया.
इस पोर्टल के जरिए एक ही जगह पर अनक्लेम्ड डिपॉजिट को ढूंढने में मदद मिलेगी. ग्राहक आसानी से कई बैंकों में पड़े अनक्लेम्ड डिपॉजिट्स के बारे में पता लगा पाएंगे.
रिजर्व बैंक सूचना प्रौद्योगिकी प्राइवेट लिमिटेड (ReBIT), भारतीय वित्तीय प्रौद्योगिकी और संबद्ध सेवाएं (IFTAS) और इसमें शामिल अन्य बैंकों ने पोर्टल विकसित करने में सहयोग किया है.
RBI के इस पोर्टल पर यूजर्स वर्तमान में 7 बैंकों के संबंध में अनक्लेम्ड डिपॉजिट की डिटेल पा सकते हैं.
भारतीय स्टेट बैंक (SBI)
पंजाब नेशनल बैंक (PNB)
सेंट्रल बैक ऑफ इंडिया (Central Bank)
धनलक्ष्मी बैंक लिमिटेड (Dhanlaxmi Bank)
साउथ इंडियन बैंक लिमिटेड (South Indian Bank)
डीबीएस बैंक इंडिया लिमिटेड (DBS Bank)
सिटीबैंक (Citi Bank)
RBI के UDGAM पोर्टल पर जाने के लिए आपको https://udgam.rbi.org.in/ पर जाना होगा.
यहां होम पेज पर लॉग इन और रजिस्टर का ऑप्शन दिया गया है. आपको पहली बार यहां रजिस्टर करना होगा, बाद में लॉग-इन कर सकते हैं.
अपने मोबाइल नंबर और पासवर्ड का उपयोग कर लॉग-इन पर क्लिक करें. आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा.
OTP दर्ज करने के बाद जो पेज खुलेगा, उसमें एक फॉर्म होगा. यहां आपसे खाताधारक का नाम और बैंक का नाम दर्ज करने के लिए कहा जाएगा.
आपको PAN नंबर, वोटर आईडी नंबर, ड्राइविंग लाइसेंस या जन्म तिथि जैसे 5 इनपुट्स में से किसी एक को दर्ज करना होगा.
यदि आपके नाम कोई अनक्लेम्ड डिपॉजिट है, तो सर्च रिजल्ट में शो होगा. नहीं होने पर रिजल्ट नहीं दिखाएगा.
फिलहाल 7 बैंकों को इस पोर्टल पर इंटीग्रेट किया गया है. बताया गया है कि अन्य बैंकों की सर्च सुविधा 15 अक्टूबर, 2023 तक उपलब्ध कराई जाएगी.