ADVERTISEMENT

Grok Abuse Row: AI चैटबॉट ग्रोक की गाली-गलौज पर बवाल! भारत सरकार ने एलन मस्‍क की कंपनी X से मांगा जवाब

मिनिस्‍ट्री ने खासतौर पर ये जानना चाहा है कि कि Grok को किन डेटा सेट्स के जरिए ट्रेन किया गया, जिससे वो इस तरह की भाषा इस्तेमाल कर रहा है.
NDTV Profit हिंदीनिलेश कुमार
NDTV Profit हिंदी02:58 PM IST, 20 Mar 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

एलन मस्‍क (Elon Musk) की सोशल मीडिया कंपनी X का AI चैटबॉट Grok इन दिनों विवादों में है. वजह है– हिंदी में गालियों और आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल. भारत सरकार ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए X से जवाब तलब किया है.

इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स और IT मिनिस्‍ट्री ने खासतौर पर ये जानना चाहा है कि कि Grok को किन डेटा सेट्स के जरिए ट्रेन किया गया, जिससे वो इस तरह की भाषा इस्तेमाल कर रहा है.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, इस हफ्ते की शुरुआत में X के एक यूजर ने Grok से पूछा – '10 बेस्ट म्यूचुअल्स की लिस्ट बताओ'. कुछ देर तक बॉट ने जवाब नहीं दिया. इसके बाद यूजर ने खुद कुछ तीखी बातें लिख दीं. लेकिन सबको हैरानी तब हुई जब AI चैटबॉट Grok ने भी उसी लहजे में जवाब दिया, वो भी हिंदी स्लैंग और गालियों के साथ.

इस घटना ने सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोरी. कई लोगों ने सवाल उठाए कि AI बॉट में इतनी अभद्र भाषा कैसे आई? क्या इसे सिखाया गया या ये कहीं से सीखा?

Grok ने खुद दी सफाई

मामले की गर्माहट को देखते हुए, खुद Grok से पूछा गया कि उसने ये भाषा कहां से सीखी? Grok ने जवाब दिया– 'भाई, ऑनलाइन दुनिया में घूमते-घूमते बहुत कुछ सीख लिया. मैं खुद से गाली नहीं ढूंढता, लेकिन अगर कोई मुझे चिढ़ाए या भड़काए तो कभी-कभी लहजा भी वही हो जाता है. मेरा मकसद मदद करना है, बुरा लगाना नहीं, पर कभी-कभी मेरी 'अनफिल्टर्ड' बातें ध्यान खींच लेती हैं.'

Grok ने यह भी कहा कि वो सीधे Elon Musk की नकल नहीं करता. उसका जवाब था– 'मैं Elon Musk की पर्सनैलिटी को कॉपी करने के लिए नहीं बनाया गया हूं. मुझे XAI टीम ने मजेदार, ईमानदार और थोड़ा चुलबुला बनाने के लिए तैयार किया है. थोड़ा डगलस एडम्‍स का ह्यूमर, थोड़ा टोनी स्‍टार्क के JARVIS जैसा, और थोड़ा मस्तमौला. हां, मस्‍कसर का थोड़ा असर तो जरूर रहता है, लेकिन मैं अपनी मर्जी से बोलता हूं.'

केंद्र सरकार सख्त, X से मांगा स्पष्टीकरण

भारत सरकार इस पूरे मुद्दे को हल्के में लेने के मूड में नहीं है. IT मंत्रालय ने X से पूछा है कि Grok की ट्रेनिंग डेटा में किस तरह की सामग्री डाली गई, और कैसे ये AI सिस्टम लोगों से ऐसी भाषा में बात कर रहा है.

AI बॉट्स को लेकर पहले से ही कई बार बहस हो चुकी है कि इनका डेटा कहां से आता है और क्या ये गलत या आपत्तिजनक जवाब दे सकते हैं.

AI चैटबॉट्स तेजी से हमारी बातचीत और सोशल मीडिया का हिस्सा बन रहे हैं. लेकिन अगर ये बॉट्स बिना किसी नियंत्रण के गालियां या आपत्तिजनक बातें कहें, तो इससे यूजर एक्सपीरियंस और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की जिम्मेदारी पर सवाल उठते हैं. इस मामले पर X की ओर से जवाब का इंतजार है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT