दिग्गज टेक कंपनी एप्पल (Apple Inc.) ने माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft Corp.) को पीछे छोड़ते हुए एक बार फिर दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी का खिताब हासिल कर लिया है. ये आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) के साथ इसकी ग्रोथ और स्थिति को लेकर निवेशकों की बेहतर होते सेंटिमेंट का संकेत है.
बता दें कि एप्पल ने अपने वर्ल्ड वाइड प्रोग्राम (WWDC) में AI बेस्ड कई सारे सॉल्यूशन पेश किए हैं. इनमें लैपटॉप/PC, टैब और मोबाइल के लिए AI से लैस ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) भी शामिल हैं. कंपनी ने Chat-GPT बनाने वाली AI कंपनी OpenAI के साथ पार्टनरशिप की है. लेटेस्ट स्टॉक रैली दिखाती है कि ग्राहकों ने इसे हाथों-हाथ लिया है.
अगस्त 2020 के बाद, Apple की सबसे बड़ी तीन दिन की बढ़त समेत एक धमाकेदार रैली के बाद ये मुकाम आया है. गुरुवार की क्लोजिंग पर एप्पल के शेयर $3.285 ट्रिलियन के मार्केट कैप के साथ बंद हुए, जबकि क्लोजिंग के समय माइक्रोसॉफ्ट का मार्केट कैप $3.282 ट्रिलियन पर था.
जनवरी के बाद ये पहली बार है जब एप्पल, माइक्रोसॉफ्ट से अधिक मार्केट कैप के साथ क्लोज हुआ है. ये वॉल स्ट्रीट के सबसे बड़े शेयरों की रैंक में ताजा फेरबदल का कारण बना. इस हफ्ते की शुरुआत में एप्पल, Nvidia Corp के पीछे तीसरे स्थान पर बंद हुआ था.
एप्पल के शेयरों ने गुरुवार को 0.6% की बढ़त दर्ज की, जो इसका लगातार तीसरा पॉजिटिव सेशन था. मंगलवार को एक दिन में सबसे ज्यादा प्रतिशत बढ़त मिली थी, जो नवंबर 2022 के बाद से सबसे अधिक है. तीन दिन में करीब 11% के उछाल ने इसके मार्केट कैप में $323.9 बिलियन जोड़े दिए ये चौंका देने वाला आंकड़ा है, जो S&P 500 इंडेक्स में मुट्ठी भर कंपनियों को छोड़कर सभी से बड़ा है. गुरुवार को Microsoft 0.1% बढ़ा.
बता दें कि दूसरी तिमाही में कंपनी के रेवेन्यू में 4.3% की गिरावट आई, जो पिछली 6 तिमाहियों में पांचवी गिरावट थी.
Apple की इस ग्रोथ के पीछे सोमवार की AI-केंद्रित वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस प्रस्तुति थी, जिसने उम्मीद जगाई कि ग्राहकों को नेक्स्ट जेनरेशन iPhone एक्सपीरिएंस मिलने वाला है.
बैंक ऑफ अमेरिका के विश्लेषक वामसी मोहन ने औसत बिक्री मूल्यों (Average Selling Prices) का जिक्र करते हुए लिखा, 'AI कार्यक्षमता, फास्टर रिप्लेसमेंट, अधिक स्विचिंग और ASP ग्रोथ से मल्टी-ईयर अपग्रेड साइकल को आगे बढ़ा सकती है.' उन्होंने लिखा, 'Apple इंटेलिजेंस एक महत्वपूर्ण अपग्रेड साइकल को आगे बढ़ा सकता है और आम सहमति के अनुमान बहुत कम हैं.'
लोगों को इस बात का बहुत ज्यादा भरोसा कि वे (कंपनी) AI विनर साबित होंगे और ये एक ऐसा बाजार है, जहां यदि आप AI में माहिर हैं तो आप पर बहुत ज्यादा दांव लगाया जा रहा है. मुझे लगता है कि निकट भविष्य में माइक्रोसॉफ्ट और एप्पल दोनों ही Nvidia के साथ कंपटीशन में होंगे.'राइस विलियम्स, चीफ स्ट्रैटेजिस्ट, वेव कैपिटल मैनेजमेंट
AI इवेंट मई की शुरुआत में एक सकारात्मक तिमाही रिपोर्ट के बाद आया, जब Apple ने 110 बिलियन डॉलर की बायबैक प्लान की भी घोषणा की, जो कि अमेरिकी इतिहास का सबसे बड़ा बायबैक कार्यक्रम है.
हालिया मजबूती के बावजूद, डेवलपमेंट को लेकर चिंताओं ने बाकी बड़ी टेक कंपनियों के सापेक्ष Apple के लाभ को सीमित कर दिया है. गुरुवार की रैली ने 2024 में Apple के लाभ को 11% तक बढ़ा दिया, जो कि नैस्डैक 100 इंडेक्स के 16% की बढ़त से कम है. AI एक्सपोजर वाले मजबूत स्टॉक्स (जिनमें Microsoft, Amazon.com Inc., Alphabet Inc. और Meta Platforms Inc. शामिल हैं) ने इस साल Apple से बेहतर प्रदर्शन किया है. Nvidia 160% से अधिक बढ़ गया है.