Apple WWDC Event 2024: आप अगर आईफोन (iPhone) यूज करते हैं तो अपने आईफोन से दूसरे के आईफोन पर एक टैप कर के अमाउंट ट्रांसफर कर सकेंगे. आईफोन में आपको पहली बार कॉल रिकाॅर्डिंग की सुविधा भी इनबिल्ट मिलने जा रही है. आप चाहें तो ईमेल की तरह टेक्स्ट मैसेज भी शेड्यूल कर सकते हैं.
यही नहीं, अभी और सुनिए! आईफोन यूजर्स को कस्टमाइज होम स्क्रीन, सैटेलाइट से मैसेज, ऐप कस्टमाइजेशन जैसे कई और फीचर्स मिलने वाले हैं. ये सब होगा, Apple के iOS 18 के जरिए. एप्पल के सालाना इवेंट वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC 2024) में इसके अलावा और भी कई सॉफ्टवेयर अपडेट्स लॉन्च किए गए हैं.
हालांकि एप्पल ने इस इवेंट में कोई नया हार्डवेयर यानी डिवाइस लॉन्च नहीं किया गया. कंपनी का ये वर्ल्डवाइड इवेंट, यूजर्स की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा. इसका असर एप्पल के शेयरों पर भी दिखा. कंपनी के शेयर डाउन हुए हैं. वहीं, ओपन AI के साथ पार्टनरशिप पर एलन मस्क ने आपत्ति जताई है और कड़ा विरोध दर्ज किया है.
बहरहाल, आइए विस्तार से जानते हैं, एप्पल के WWDC 2024 में लॉन्च हुए सॉफ्टवेयर्स, फीचर्स अपडेट्स और अपग्रेडेशन में यूजर्स के लिए क्या-क्या नया है.
एप्पल के इस इवेंट में Vision OS 2, iOS 18 और दूसरे सॉफ्टवेयर्स को लेकर जानकारी दी गई. इवेंट की शुरुआत एप्पल TV+ से हुई. कंपनी के CEO टिम कुक ने इवेंट की शुरुआत करते हुए बताया कि ऑरिजनल शो के लिए Apple TV को ग्लोबली सबसे ज्यादा रेटिंग मिली है. उन्होंने अपकमिंग शोज के बारे में जानकारी दी.
Apple Vision Pro हेडसेट के लिए Vision OS2 रिलीज किया गया है. इसके आने से 2D इमेज को 3D स्पेशियल इमेज में बदला जा सकेगा.
एप्पल के इवेंट में दूसरा अपडेट iOS 18 है. एप्पल ने iOS में कई बड़े बदलाव किए हैं, जिसके बाद यूजर्स को अब ज्यादा कंट्रोल मिलने वाला है. iOS 18 में आपको कई सारे कस्टमाइजेशन ऑप्शन मिलने वाले हैं.
आपको नए वॉलपेपर, डॉक प्लेसमेंट, आइकन, विजेट और कई सारे ऑप्शन मिलने वाले हैं. आप होम स्क्रीन, लॉक स्क्रीन और कंट्रोल सेंटर को रीडिजाइन कर सकेंगे.
पहली बार एप्पल यूजर्स को होम स्क्रीन पर आइकन की पोजीशन चेंज करने की अनुमति होगी. आप होम स्क्रीन पर आइकन के कलर भी बदल सकेंगे.
इसके अलावा कंट्रोल सेंटर में भी बदलाव दिखेगा. इसके अलावा नया डार्क मोड मिलेगा, जिसके साथ कस्टमाइजेशन पॉसिबल होगा.
iPhone में इन-बिल्ट सुविधा के साथ आप कॉल रिकॉर्डिंग कर सकेंगे. इसके साथ ही आप मेल की तरह मैसेज शेड्यूल भी कर सकेंगे. आपको खुद की इमोजी बनाने की भी सुविधा दी गई है.
आप मेल को भी आसानी से ऑर्गेनाइज कर सकेंगे. एक ही बिजनेस से आने वाले सभी मेल आपको एक जगह पर मिल जाएंगे.
iPhone 14 और उसके बाद के आईफोन्स पर सैटेलाइट मैसेज का सपोर्ट भी मिलने वाला है. यानी यूजर्स सैटेलाइट से भी मैसेज भेज सकेंगे.
फोन लॉक की तरह आप फेस आईडी से ऐप भी लॉक कर सकेंगे. वहीं आपको हिडन लॉक फोल्डर भी मिलने वाला है.
AI फीचर्स की बात करें तो यूजर्स अब एक नए क्लीन अप टूल का यूज करके इमेज के बैकग्राउंड में से अनवांटेड ऑब्जेक्ट्स को हटा सकते हैं.
इसके अलावा सिर्फ एक टेक्स्ट प्रॉम्प्ट टाइप करके आसानी से मेमोरी मूवीज बनाने के लिए एक नया ऑप्शन भी दिया गया है.
एपल ने सिरी और कई अन्य एपल ऐप्स में ChatGPT पेश करके OpenAI के साथ पार्टनरशिप का ऐलान किया है. कंपनी ने इसे एप्पल इंटेलीजेंस नाम दिया है. ये टेक्नोलॉजी यूजर्स को टेक्स्ट समराइज करने, ऑरिजिनल इमेज क्रिएट करने और मोस्ट रिलिवेंट डेटा हासिल करने में मदद करेगी. कंपनी की इस पहल में एप्पल की डिजिटल असिस्टेंट 'सिरी' (Siri) का एक नया अपग्रेडेड वर्जन भी शामिल है.
OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे. उन्होंने कहा, 'एप्पल के साथ काम करके वो खुश हैं. यूजर्स को चैट GPT इंटीग्रेशन फ्री मिलने वाला है.
सिरी में GPT-40 पर बेस्ड ChatGPT iPadOS 18, macOS 15 और iOS 18 पर यूजर्स के लिए फ्री में एवलेबल होगा.
एपल इंटेलिजेंस की बदौलत सिरी को ऑन-स्क्रीन अवेयरनेस मिलेगी, जिसका मतलब ये है कि ये यूजर्स की स्क्रीन पर क्या चल रहा है, यह समझने में सक्षम होगी और यूजर्स के कमांड के आधार पर किसी ऐप में एक्शन भी करेगी.
जैसे कि आप सिरी को वॉयस कमांड देकर और फिर कैलकुलेशन करने या नोट रजिस्टर करने के लिए कह कर एक स्पेसिफिक पिक्चर ढूंढ पाएंगे.
कंपनी का कहना है कि सिरी की एक्शन कैपेबिलिटीज सिर्फ एप्पल के ऐप तक ही सीमित नहीं रहेंगी, बल्कि थर्ड-पार्टी ऐप पर भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.
टेस्ला और स्पेसएक्स के CEO एलन मस्क ने Apple और OpenAI की पार्टनरशिप का जबरदस्त विरोध किया है. मस्क ने अपनी कंपनियों में एप्पल के आईफोन बैन करने की धमकी दी है. इस बारे में उन्होंने X पर एक के बाद एक कई पोस्ट किए हैं.
मस्क ने इस पार्टनरशिप को 'अस्वीकार्य सुरक्षा उल्लंघन' करार देते हुए कहा, 'मैं नहीं चाहते कि ये डील हो. अगर ये डील हुई तो वे अपनी कंपनियों से सभी एप्पल डिवाइस को बैन करने पर मजबूर हो जायेंगे.'
मस्क ने आगे लिखा, 'ये स्पष्ट रूप से बेतुका है कि Apple इतना स्मार्ट नहीं कि वो अपना खुद का AI बना सके, फिर भी किसी तरह ये सुनिश्चित करने में सक्षम है कि OpenAI आपकी सुरक्षा और गोपनीयता की रक्षा करेगा! Apple को इस बात का कोई अंदाजा नहीं है कि OpenAI को आपका डेटा सौंपने के बाद वास्तव में क्या हो रहा है. वे आपको धोखा दे रहे हैं.
एप्पल का मिक्स्ड रियलिटी (MR) हेडसेट विजन प्रो अब कई देशों में एवलेबल होगा. कंपनी ने बताया कि 28 जून से ये चीन, जापान और सिंगापुर के मार्केट में एवलेबल हो जाएगा, जबकि 12 जुलाई से ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, कनाडा, जर्मनी और UK में एवलेबल हो जाएगा. इसकी कीमत करीब 2.88 लाख रुपये के बराबर है.
iPad OS 18 में भी iOS 18 जैसे ही कुछ फीचर्स शामिल किए गए हैं. इनमें कस्टमाइजेबल कंट्रोल सेंटर, होम स्क्रीन पर आइकन की पोजिशन चेंज करने और फोटो ऐप में बदलाव करने जैसी कैपेबिलिटी है.
एप्पल ने iPadOS 18 पर शेयरप्ले में कुछ बड़े अपडेट किए हैं, जिससे यूजर्स को फेसटाइम कॉल पर रहते हुए अपने iPad पर ड्रॉइंग करने की सुविधा दी गई है. यूजर्स रिक्वायर्ड परमिशन लेकर अपने दोस्तों के iPad को भी कंट्रोल कर सकेंगे.
नए मशीन लर्निंग ऑन-डिवाइस एल्गोरिदम की बदौलत काफी कुछ फीचर्स संभव हो पाए हैं. जैसे नोट्स ऐप में इंटरनेट से टेक्स्ट कॉपी पेस्ट करना, यूजर्स की हैंडराइटिंग में ही इसका दिखना. आईपैड के कैलकुलेटर ऐप में गणित के नोट्स बनाना भी संभव है.
कुल मिलाकर एप्पल ने अपने इस सालाना इवेंट में कोई नई डिवाइस लॉन्च नहीं की, लेकिन सॉफ्टवेयर के मोर्चे पर कई चीजें लॉन्च कीं. हालांकि ओपन AI के साथ पार्टनरशिप को लेकर एलन मस्क की आपत्ति के बाद, चर्चा से ज्यादा ये इवेंट विवाद का शिकार होता दिख रहा है.