ADVERTISEMENT

Byju's FY22 Result: बायजूज की आय दाेगुना से ज्‍यादा बढ़ी, पर घाटा बढ़कर पहुंचा 8,245 करोड़ रुपये

कंपनी की 5,014 करोड़ रुपये के ऑपरेटिंग रेवेन्यू का 69% यानी 3,464 करोड़ रुपये डोमेस्टिक सेल्स से आया.
NDTV Profit हिंदीनिलेश कुमार
NDTV Profit हिंदी04:16 PM IST, 23 Jan 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

Byju's FY22 Results: एडटेक फर्म बायजूज (Byju's) ने रिपोर्टिंग पीरियड समाप्त होने के करीब 22 महीने की देरी के बाद मंगलवार को FY22 की अपनी वित्तीय रिपोर्ट दाखिल कर दी है. इस रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी का शुद्ध घाटा बढ़कर 8,245 करोड़ रुपये हो गया है.

आर्थिक संकट से जूझ रही यूनिकॉर्न एड टेक कंपनी की ऑपरेशन से आय बढ़ी है और ये 5,014.6 करोड़ रुपये हो गई है. पिछले वित्त वर्ष (FY21) में ये आंकड़ा 2,280.2 करोड़ रुपये रहा था.

Byju’s FY 2021-22 (कंसो YoY)

  • ऑपरेशन से आय 2,280.2 करोड़ से बढ़कर 5,014.6 करोड़ रुपये

  • EBITDA लॉस 4,291.2 करोड़ से बढ़कर 6,963 करोड़ रुपये

  • नेट लॉस 4,564.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 8,245.2 करोड़ रुपये

Byju’s के FY22 फाइनेंशियल स्‍टेटमेंट के मुताबिक, कंपनी के 5,014 करोड़ रुपये के ऑपरेटिंग रेवेन्यू का 69% यानी 3,464 करोड़ रुपये घरेलू बिक्री से आई है, जबकि बाकी 31% एक्‍सपोर्ट से आया.

वैल्‍यूएशन अर्श से फर्श पर

कभी 22 बिलियन डॉलर के वैल्‍यूएशन तक पहुंच चुकी एडटेक फर्म लंबे समय से वित्तीय संकट और कानूनी चुनौतियों से जूझ रही है. ग्लोबल इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट फर्म ब्लैकरॉक (BlackRock) ने कंपनी का वैल्यूएशन घटाकर 1 बिलियन डॉलर कर दिया है. ब्लैकरॉक की बायजूज में 1% से भी कम हिस्सेदारी है. पिछले साल भी इन्‍वेस्‍टर्स ने कंपनी का वैल्यूएशन को डाउनग्रेड किया. नवंबर 2023 में प्रोसस (Prosus) ने बायजूज में अपनी हिस्सेदारी का वैल्यूएशन कम कर दिया था, जिसके बाद कंपनी का वैल्यूएशन 3 बिलियन डॉलर से कम हो गया था.

100 मिलियन डॉलर जुटाने की तैयारी

वैल्‍यूएशन में कटौती से जूझ रही एड टेक फर्म 100 मिलियन डॉलर जुटाने की तैयारी में है. बायजूज ने कहा है कि फंड जुटाने के लिए कंपनी अपने मूल्यांकन में 90% से अधिक की कटौती करेगी.

बायजूज ने 2 बिलियन डॉलर से कम की वैल्‍यूएशन पर फ्रेश शेयर्स के इश्‍यू के जरिये 100 मिलियन डॉलर की मांग की है. इस फंडिंग का इस्‍तेमाल कंपनी में स्‍टैबिलिटी यानी स्थिरता लाने और वेंडर्स को पेमेंट करने के लिए किया जाएगा. कंपनी में अपनी हिस्सेदारी (Stake) बरकरार रखने के लिए बायजू रवींद्रन भी शेयरों की बिक्री में शामिल होंगे.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT