ADVERTISEMENT

OpenAI और सैम ऑल्‍टमैन को राहत, एलन मस्‍क ने वापस लिया मुकदमा! क्‍या फिर भी जारी रहेगी जंग?

एलन मस्क का आरोप था कि OpenAI और सैम ऑल्‍अमैन ने लोगों की भलाई के लिए AI सिस्टम डेवलप करने के अपने लक्ष्‍य के साथ समझौता किया है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी09:45 AM IST, 12 Jun 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI और इसके CEO सैम ऑल्‍टमैन के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई. टेस्‍ला और स्‍पेसएक्‍स के CEO एलन मस्‍क ने उनके खिलाफ दायर मुकदमा वापस ले लिया है, जिसमें उन्‍होंने आरोप लगाया था कि मानवता के फायदे के लिए AI विकसित करने के अपने मूल मिशन को OpenAI ने छोड़ दिया और सिर्फ पैसा कमाने पर फोकस कर रही है.

एलन मस्क का आरोप था कि OpenAI और सैम ऑल्‍अमैन ने लोगों की भलाई के लिए AI सिस्टम डेवलप करने के अपने लक्ष्‍य के साथ समझौता किया है. मस्‍क ने OpenAI, सैम ऑल्‍टमैन (CEO) और ग्रेग ब्रॉकमैन (Chairman) के खिलाफ केस दर्ज कराया था.

ब्‍लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, मस्‍क ने बिना किसी पूर्वाग्रह के अब ये मुकदमा वापस ले लिया है. यानी उन्‍होंने इसके पीछे की वजह नहीं बताई है. बता दें कि मस्‍क भी कभी सैम ऑल्‍टमैन के साझेदार थे और OpenAI का हिस्‍सा थे, बाद में उन्‍होंने कंपनी छोड़ दी और अब अपनी AI कंपनी को बढ़ाने में लगे हैं.

सुनवाई से एक दिन पहले शिकायत वापस

दिलचस्प बात ये है कि कैलिफोर्निया के एक जस्टिस, एक दिन बाद (12 जून) को इस मामले की सुनवाई करने वाले थे, और OpenAI का पक्ष सुनने वाले थे, जिसमें कंपनी ने मुकदमे को रद्द करने की अपील की थी. लेकिन मस्‍क ने एक दिन पहले (11 जून) को अपनी शिकायत वापस ले ली.

मस्‍क का आरोप था कि OpenAI एक ओपन-सोर्स यूनिट बने रहने के बजाय, माइक्रोसॉफ्ट की एक क्लोज-सोर्स सहायक कंपनी में बदल गई है. उन्‍होंने इसे एक गैर-लाभकारी संस्था (Non-Profit Org.) होने के फाउंडिंग एग्रीमेंट का उल्लंघन बताया था, जिसे लोगों की भलाई के लिए बनाया गया था. हालांकि OpenAI ने इस बात से इनकार किया कि कभी कोई ऐसा समझौता हुआ था या अपनी तकनीक को ओपन-सोर्स रखने का वादा किया गया था.

मस्‍क और OpenAI के पहले से ही झगड़ा!

कोर्ट केस से पहले से ही OpenAI और मस्क के बीच एक बड़ी लड़ाई चल रही है. कंपनी के साथ झगड़ा होने से पहले मस्क इस स्टार्टअप के शुरुआती समर्थक थे और इसकी फाउंडिंग टीम का हिस्‍सा भी थे. मस्‍क इस स्‍टार्टअप के को-फाउंडर थे. उनके अलग होने के बाद OpenAI को माइक्रोसॉफ्ट से कई बिलियन डॉलर की फंडिंग मिली और कंपनी आज जेनरिक AI का बड़ा फेस बन गई है.

अपनी कंपनी XAI के लिए मस्‍क ने अपनाए हथकंडे?

मस्क ने पिछले साल जुलाई में अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टार्टअप XAI की शुरुआत की है और इसे उन्होंने OpenAI के विकल्‍प के तौर पर पेश किया है. हाल ही में उन्‍होंने अपनी कंपनी के लिए 6 बिलियन डॉलर जुटाए हैं.

मस्‍क ने मुकदमे में जस्टिस से अपील की थी कि वो OpenAI को अपने रिसर्च और टेक्नोलॉजी, पब्लिक के लिए उपलब्ध कराने के लिए मजबूर करें. वहीं, OpenAI का आरोप है कि कंपनी ने जो कमाल की एडवांस टेक्नोलॉजी हासिल की है, उसे देखकर मस्क भी अपनी कंपनी के लिए वही सफलता चाहते हैं और इसलिए उन्‍होंने गलत तथ्‍यों के आधार पर मुकदमा किया.

एप्‍पल संग साझेदारी पर भी भड़के मस्‍क

सोमवार को मस्‍क, OpenAI और एप्‍पल के बीच पार्टन‍रशिप को लेकर भी भड़क गए. एप्‍पल ने अपने WWDC इवेंट में इसकी घोषणा की थी. इस पर मस्‍क ने एप्‍पल की भी आलोचना की और इसे यूजर्स के डेटा के लिए खतरा बताया.

उन्‍होंने चेतावनी दी है कि अगर OpenAI के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सॉफ्टवेयर को ऑपरेटिंग सिस्टम स्तर पर इंटीग्रेट किया जाता है, तो वे अपनी कंपनियों से एप्पल आईफोन और सारे डिवाइस को बैन कर देंगे.

फिर मुकदमा दायर कर सकते हैं मस्‍क?

सोमवार को अदालत में दायर एक फाइलिंग में, मस्क ने कहा कि वो अपनी शिकायत को बिना किसी पूर्वाग्रह के वापस ले रहे हैं. इसका मतलब ये भी निकाला जा रहा है कि वो फिर से मुकदमा दायर कर सकते हैं. मस्‍क ने बिना कारण शिकायत वापस लेकर, भविष्‍य में कभी भी मुकदमा करने का विकल्‍प खुला रखा है.

पूरे मामले पर OpenAI ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. वहीं मस्क के प्रतिनिधियों ने भी टिप्पणी के अनुरोधों का तुरंत जवाब नहीं दिया.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT