स्मार्टफोन इंडस्ट्री की लीडिंग कंपनी सैमसंग (Samsung Electronics Co.) अपने स्मार्टफोन्स में गूगल सर्च इंजन को माइक्रोसॉफ्ट बिंग (Bing) से रिप्लेस कर सकती है. न्यूयार्क टाइम्स में रविवार को छपी रिपोर्ट के अनुसार, अगर सैमसंग अपने मोबाइल में सर्च इंजन को गूगल से Bing में स्विच करती है तो इससे गूगल को सालाना 3 बिलियन डॉलर तक का नुकसान हो सकता है.
सर्च इंजन की दुनिया में गूगल को चुनौती देने वाला अबतक कोई नहीं था, लेकिन बीते कुछ महीनों में माइक्रोसॉफ्ट के Bing ने गूगल के लिए खतरे की घंटी बजा दी है. बावजूद इसके कि गूगल अपने यूजर्स को OpenAI टेक्नोलॉजी वाली ChatGPT सेवा उपलब्ध करा रहा है.
IDC डेटा के अनुसार, कोरियाई कंपनी सैमसंग ने साल 2022 में 261 मिलियन स्मार्टफोन बेचे हैं, जो Google के Android सॉफ्टवेयर पर चल रहे थे. Microsoft और Google दोनों के साथ कंपनी की लंबे समय से पार्टनरशिप चली आ रही है और इसके डिवाइसेस OneDrive और Google मैप्स जैसे ऐप और सर्विस लाइब्रेरी के साथ पहले से लोड होते हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग के स्मार्टफोन्स में सर्च इंजन को लेकर बातचीत अभी चल ही रही है. कहा जा रहा है कि सैमसंग अभी भी Google को अपने डिफॉल्ट सर्च इंजन के तौर पर रखने का फैसला जारी रख सकता है.
सैमसंग के साथ कंपनी की बातचीत पर Google ने कोई टिप्पणी नहीं की, वहीं सैमसंग के प्रतिनिधि ने भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.
सर्च इंजन के मामले में गूगल अपनी जमीन बचाने के लिए अपनी सर्च सर्विसेज को अपडेट और रीन्यू करने के लिए कई सारे प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहा है.
NYTimes ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि गूगल अपने सर्च इंजन को और बेहतर करने में लगा है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में वो बड़ा धमाका करने की तैयारी में है. इस नए प्रोजेक्ट का नाम है- Magi, जिस पर 160 से ज्यादा लोग काम कर रहे हैं.
खबरों के अनुसार, कंपनी के नए सर्च इंजन में मौजूदा फीचर्स तो होंगे ही, इसमें यूजर्स के लिए शानदार AI फीचर्स भी होंगे. माइक्रोसॉफ्ट के Bing को टक्कर देने के लिए कैलिफॉर्निया की कंपनी द माउंटेन व्यू के साथ मिल कर गूगल इसे तैयार कर रहा है.
गूगल सर्च इंजन पर लोग अक्सर होटल-रेस्टोरेंट, अस्पताल, फूड, बुक्स, एड्रेस, बीमारी का इलाज जैसी चीजें ढूंढते हैं. सारा सर्च लोग अपने फोन में वहां करते हैं, जहां एक सर्च बार और कंपनी का लोगो लगा होता है. यह स्मार्टफोन्स में डिफॉल्ट रहता है. सारी लड़ाई इसी को लेकर है. गूगल के लिए सैमसंग स्मार्टफोन्स में अपनी ये जगह बचाए रखना चुनौती है.
Google की प्रवक्ता (Spokesperson) लारा लेविन ने एक बयान में कहा, 'सर्च के लिए नई AI-ऑपरेटेड सुविधाएं लाने को लेकर Google उत्साहित है.' उन्होंने कहा कि हर आइडिया या प्रोडक्ट एकाएक सर्च इंजन पर लॉन्च नहीं किया जा सकता. कंपनी इस बारे में जल्द ही विस्तार से जानकारी देगी.