मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टाग्राम ने इस लोकप्रिय ऐप पर ज्यादा सोशल और कनेक्टेड अनुभव के लिए नए फीचर्स पेश किए हैं. बुधवार को घोषित किए गए इन नए बदलावों में एक नया रीपोस्ट सेक्शन शामिल है जहां यूज़र्स अपनी रुचियां शेयर कर सकेंगे. ये एक्स प्लेटफॉर्म के रीपोस्ट फीचर जैसा ही है, जहां सार्वजनिक रूप से शेयर की गई रील्स या पोस्ट यूजर्स की टाइमलाइन पर दिखाई दे सकती हैं, अगर वे उन्हें रीपोस्ट करते हैं.
नए बदलावों में रील्स सेक्शन में एक 'फ्रेंड्स' टैब भी शामिल है, जिससे यूज़र अपने दोस्तों की रुचियों को देख सकते हैं. एक ब्लॉग में, मेटा ने आश्वासन दिया है कि हालांकि इन सुविधाओं का उद्देश्य एक बेहतर एकीकृत अनुभव प्रदान करना है, फिर भी यूज़र इस प्लेटफ़ॉर्म का उपयोग कैसे करना चाहते हैं, इस पर उनका नियंत्रण बना रहेगा.
सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ने कहा, "हम रीपोस्ट की सुविधा शुरू कर रहे हैं, जिससे आप अपनी पसंदीदा सार्वजनिक रील्स और पोस्ट शेयर कर सकेंगे और देख सकेंगे कि आपके दोस्त किस कंटेंट का आनंद ले रहे हैं."
'फ्रेंड्स' टैब के लॉन्च पर, इंस्टाग्राम ने कहा कि इससे यूजर्स अपने दोस्तों से आसानी से जुड़ सकेंगे. उन्होंने आगे कहा, "रील्स में एक नया "फ्रेंड्स" टैब है जहां आप अपने दोस्तों के लाइक, क्रिएट, रीपोस्ट या कमेंट की गई सामग्री देख सकते हैं और आसानी से उनके बारे में बातचीत शुरू कर सकते हैं."
इन सुविधाओं के अलावा, मेटा अब यूज़र्स को 'इंस्टाग्राम मैप' के ज़रिए चुनिंदा दोस्तों के साथ अपनी लोकेशन शेयर करने की भी सुविधा देगा.