ADVERTISEMENT

Lay off News: इंटेल करेगी 15,000 लोगों की छंटनी; AMD, Nvidia से चुनौती पड़ रही भारी

अक्टूबर 2022 से इंटेल में छंटनी का ऐलान किया था, 2023 में इसने करीब 5% वर्कफोर्स की छंटनी करके साल के अंततक इसे 1,24,800 कर दिया था
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी09:40 AM IST, 02 Aug 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

दुनिया की दिग्गज चिपमेकर कंपनी इंटेल (Intel Corp.) में एक बार फिर बड़ी छंटनी होने जा रही है. ब्लूमबर्ग के हवाले से छपी खबर के मुताबिक, बेहद खराब तिमाही नतीजों और शेयरों की जबरदस्त पिटाई के बाद, इंटेल लागत में कटौती करने के नाम पर हजारों लोगों को बाहर का रास्ता दिखाने की तैयारी कर रही है.

इंटेल में 15% लोगों की छंटनी

इंटेल ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि वो अपने कुल वर्कफोर्स में से 15% लोगों की छंटनी करने जा रही है. इंटेल में करीब 1.1 लाख कर्मचारी काम करते हैं. इस हिसाब से करीब 15,000 कर्मचारियों की नौकरी पर तलवार लटकी है. कंपनी का कहना है कि क्योंकि उसको Nvidia और AMD जैसे कंपटीटर्स के साथ मुकाबला करना है, इसके लिए उसे कंपनी में बदलाव करने हैं. दरअसल, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के मामले में इंटेल, Nvidia और AMD जैसे कंपटीटर्स से पिछड़ती जा रही है.

Nvidia, AMD से नहीं कर पा रहे मुकाबला!

इंटेल कॉर्प के CEO पैट जेल्सिंगर ने गुरुवार को कर्मचारियों को दिए एक ज्ञापन में कहा कि कंपनी की योजना 2025 में 10 अरब डॉलर की बचत करने की है. इंटेल की वेबसाइट पर प्रकाशित मेमो में उन्होंने लिखा, 'हम 2025 में लागत में 10 बिलियन डॉलर की बचत करने की योजना बना रहे हैं, और इसमें हमारे कर्मचारियों की संख्या को लगभग 15,000 या हमारे वर्कफोर्स को 15% तक कम करना शामिल है. इनमें से ज्यादातर काम इस साल के अंततक पूरे हो जाएंगे'

इस मेमो में वो आगे लिखते हैं- 'सीधे शब्दों में कहें तो, हमें अपनी लागत संरचना को अपने नए ऑपरेटिंग मॉडल के साथ लेकर चलना होगा, और अपने काम करने के तरीके को बदलना होगा. हमारी आय उम्मीद के मुताबिक नहीं बढ़ी है और हमें अब भी AI जैसे शक्तिशाली ट्रेंड से पूरी तरह से फायदा नहीं पहुंचा है. हमारी लागत बहुत ज्यादा है, हमारा मार्जिन बहुत कम है'.

'हम 2025 में लागत में 10 बिलियन डॉलर की बचत करने की योजना बना रहे हैं, और इसमें हमारे कर्मचारियों की संख्या को लगभग 15,000 या हमारे वर्कफोर्स को 15% तक कम करना शामिल है. इनमें से ज्यादातर काम इस साल के अंततक पूरे हो जाएंगे'
पैट जेल्सिंगर, CEO, Intel Corp.

अक्टूबर 2022 से इंटेल में छंटनी का ऐलान किया था, 2023 में इसने करीब 5% वर्कफोर्स की छंटनी करके साल के अंततक इसे 1,24,800 कर दिया था. इंटेल ने कई क्षेत्रों में अपने खर्चों को भी कम कर दिया था.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT