ADVERTISEMENT

केवन पारेख होंगे एप्पल के नए CFO, लुका मेस्त्री की लेंगे जगह

लुका मेस्त्री साल 2014 से कंपनी के CFO हैं. वो अब दूसरे पद पर रहेंगे. कंपनी ने सोमवार को जानकारी दी कि वो सूचना प्रौद्योगिकी और रियल एस्टेट देखेंगे.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी09:13 AM IST, 27 Aug 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

एप्पल (Apple) के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) लुका मेस्त्री (Luca Maestri) साल के आखिर तक पद छोड़ेंगे. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक करीब एक दशक के बाद वो पद से हटेंगे. उनकी जगह केवन पारेख (Kevan Parekh) लेंगे. 52 साल के पारेख 1 जनवरी को CFO बनेंगे. मेस्त्री साल 2014 से कंपनी के CFO हैं. उन्हें अब दूसरी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. कंपनी ने सोमवार को जानकारी दी कि वो IT और रियल एस्टेट का कामकाज देखेंगे.

Maestri टिम कुक को ही रिपोर्ट करेंगे

मेस्त्री कंपनी की कॉन्फ्रेंस कॉल्स के दौरान एक जाना-पहचाना चेहरा थे. उनके कार्यकाल के दौरान एप्पल ने सर्विसेज पर ज्यादा फोकस किया. उसके रेवेन्यू ग्रोथ में इस कैटेगरी का शेयर बढ़ा. वो कंपनी के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर टिम कुक को रिपोर्ट करते रहेंगे.

वहीं पारेख एप्पल की एक्जीक्यूटिव टीम में मेस्त्री की जगह लेंगे और कुक को ही रिपोर्ट करेंगे. कुक ने एक बयान में कहा कि केवन एप्पल की फाइनेंस लीडरशिप टीम के एक अहम सदस्य हैं. वो कंपनी के बारे में अच्छी जानकारी रखते हैं. उनका मजबूत इंटलेक्ट, अच्छी जजमेंट और फाइनेंस को लेकर निपुणता उन्हें एप्पल के अगले CFO के पद के लिए सबसे सही चुनाव बनाती है.

पारेख कंपनी में 11 साल से हैं और उन्होंने करीब मेस्त्री के समान समय पर ही जॉइन किया था. मौजूदा समय में वो फाइनेंशियल प्लानिंग, इंवेस्टर रिलेशन और मार्केट रिसर्च को देखते हैं. पिछले साल के आखिर में उन्होंने और जिम्मेदारी ली, जब मेस्त्री के अन्य डिप्टी Saori Casey ने पद छोड़ा था.

कई महीनों से सक्सेशन पर काम जारी

मेस्त्री पिछले कुछ महीनों से पारेख को CFO की भूमिका के लिए तैयार कर रहे हैं. मई में ब्लूमबर्ग ने रिपोर्ट किया था कि एप्पल पारेख को अगला CFO बनाने की तैयारी कर रही है. पारेख अब एप्पल के फाइनेंशियल एनालिस्ट्स और पार्टनर्स के साथ बैठकों में भी शामिल हो रहे हैं. मेस्त्री ने सोमवार को कहा कि उन्हें अपने उत्तराधिकारी पर बहुत भरोसा है.

एप्पल के शेयरों में 1.7% की गिरावट देखने को मिली. हालांकि ये बाद में रिकवर भी कर गया. ब्लूमबर्ग इंटेलिजेंस एनालिस्ट्स अनुराग राणा और एंड्रयू गिरार्ड के मुताबिक ये ट्रांजिशन बिना किसी दिक्कत के हो जाएगा. उन्होंने एक नोट में कहा कि बदलाव सामान्य मैनेजमेंट प्लानिंग के तहत उठाया गया कदम है.

इससे पहले भी कंपनी में शीर्ष पदों पर कई बदलाव

इससे पहले भी कंपनी में एक्जीक्यूटिव्स के पदों पर यही पैटर्न देखा गया है. जब फिल शिलर (Phil Schiller) 2020 में मार्केटिंग चीफ के पद से हटे थे तो उन्होंने एप्पल से ही जुड़े रहने का फैसला किया था. 2021 तक हार्डवेयर इंजीनियरिंग के हेड रहे डैन रिकियो (Dan Riccio) ने कंपनी की मैनेजमेंट टीम छोड़ी. लेकिन वो अभी भी विजन प्रो हेडसेट की ओवरसीज डेवलपमेंट को देखते हैं.

कुक ने मेस्त्री के बारे में कहा कि हम भाग्यशाली हैं कि हमें उनकी लीडरशिप से फायदा मिलता रहेगा. ये कुक के कार्यकाल के दौरान CFO के पद पर दूसरा बदलाव है. इससे पहले पूर्व CFO पीटर ओपनहाइमर ने 2014 में पद छोड़ा था.

एप्पल की मैनेजमेंट टीम में करीबी अवधि में और बदलाव देखने को मिल सकते हैं. ज्यादातर एक्जीक्यूटिव्स की उम्र 60 साल के करीब है और वो दशकों से कंपनी से जुड़े हैं.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT