ADVERTISEMENT

कौन है भारतीय मूल के केवन पारेख जिन्हें Apple ने नियुक्त किया है कंपनी का भावी CFO

एप्पल (Apple) ने भारतीय मूल के केवन पारेख को कंपनी का नया CFO नियुक्त किया है. केवन 1 जनवरी 2025 से संभालेंगे पदभार
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी01:49 PM IST, 27 Aug 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

एप्पल ने कंपनी में एक महत्वपूर्ण नेतृत्व परिवर्तन का ऐलान किया है, कंपनी ने भारतीय मूल के केवन पारेख को CFO बनाने का ऐलान किया है. पारेख 1 जनवरी, 2025 से कंपनी के नए CFO (Chief Financial Officer) बनने जा रहे हैं.

पारेख एक दशक से भी ज्यादा समय से कंपनी की फाइनेंस टीम में सक्रिय रहे हैं, अब वो लुका मेस्त्री की जगह लेंगे. मेस्त्री फरवरी 2013 में वाइस प्रेसिडेंट के तौर पर कंपनी का हिस्सा बने और मई 2014 में CFO के पद पर नियुक्त हुए. 10 साल पद पर बने रहने के बाद इस साल के अंत में वो ये पद छोड़ेंगे.

टिम कुक ने की पारेख की तारीफ

कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट पर एक ब्लॉग पोस्ट में, प्रमुख कार्यकारी अधिकारी टिम कुक ने पारेख के अनुभव और कंपनी की गहरी समझ की प्रशंसा की. कुक ने कहा कि, केवन एक दशक से भी अधिक समय से, केवल कंपनी की फाइनेंस लीडरशिप टीम के एक अहम सदस्य रहे हैं, वो कंपनी को अंदर और बाहर से समझते हैं. उनकी तेज बुद्धि, सटीक फैसले, जजमेंट क्वालिटी और वित्तीय प्रतिभा उन्हें कंपनी के CFO बनने के लिए सही विकल्प बनाती है.

कंपनी में पारेख का CFO बनने का सफर

52 साल की उम्र में पारेख की नियुक्ति कंपनी में उनके 11 साल के कार्यकाल में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. पारेख, मेस्त्री के साथ ही दिग्गज IT कंपनी में शामिल हुए थे और तब से फाइनेंशियल मैनेजमेंट, इन्वेस्टर रिलेशन और मार्केट रिसर्च कामों की देखरेख में शामिल रहे हैं.

एप्पल में शामिल होने से पहले, उन्होंने थॉमसन रॉयटर्स और जनरल मोटर्स में फाइनेंस के वाइस प्रेसिडेंट, कॉरपोरेट ट्रेजरार, बिजनेस डेवलपमेंट डायरेक्टर, और क्षेत्रीय ट्रेजरार समेत कई सीनियर पदों पर काम किया. पारेख थॉमसन रॉयटर्स के साथ चार साल काम करने के बाद 2013 में एप्पल में शामिल हुए.

पारेख की शैक्षणिक योग्यता

पारेख ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की ट्रेनिंग ली है, उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ मिशीगन से बैचलर ऑफ साइंस की डिग्री हासिल की है और शिकागो यूनिवर्सिटी से MBA किया है.

आईफोन 16 लॉन्च करेगी कंपनी

कुछ दिनों पहले ही कंपनी ने आईफोन की नई सीरीज आईफोन 16 लॉन्च करने की घोषणा की थी, पहले तो लॉन्चिंग की तारीख 10 सितंबर रखी गई थी पर बाद में इसे 1 दिन पहले यानी 9 सितंबर को लॉन्च करने का निर्णय किया गया.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT