सोशल नेटवर्किंग साइट लिंक्डइन (LinkedIn) ने भारत में अपने 10 करोड़ से ज्यादा मेंबर्स के लिए नया आइडेंटिटी वेरिफिकेशन फीचर पेश किया है. लिंक्डइन इंडिया के कंट्री मैनेजर आशुतोष गुप्ता ने कहा कि ID वेरिफिकेशन होने का मतलब है कि व्यक्ति की सरकारी ID को लिंक्डइन के वेरिफिकेशन पार्टनर्स से वेरिफाई किया जाए.
उन्होंने आगे कहा कि भारत में ID वेरिफिकेशन का काम हाइपरवर्ज (HyperVerge) नाम की एजेंसी करती है, जो थर्ड पार्टी आइडेंटिटी वेरिफिकेशन सर्विस है. एजेंसी डेटा के लिए डिजिलॉकर का इस्तेमाल करती है. डिजिलॉकर भारत में सरकारी ID के लिए डिजिटल वॉलेट है. इसमें आधार जैसी ID शामिल होती हैं.
लिंक्डइन इंडिया के कंट्री मैनेजर ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा कि ये वेरिफिकेशन उन लोगों के लिए उपलब्ध है, जिनके पास वैलिड आधार नंबर और भारतीय फोन नंबर है. आशुतोष गुप्ता के मुताबिक, कंपनी का मानना है कि लिंक्डइन पर वेरिफिकेशन सभी लोगों के लिए मौजूद होना चाहिए और इसलिए ये फीचर भारत में सभी योग्य सदस्यों के लिए मुफ्त में उपलब्ध है.
लिंक्डइन पर, जब आप खुद के असल रूप को दिखाते हैं, तो आपके पास अपने और अपनी कम्युनिटी के लिए सही प्रोफेशनल अवसर खोजने का बेहतर मौका होता है.
सबसे पहले, अपनी लिंक्डइन प्रोफाइल पर "अबाउट दिस प्रोफाइल" सेक्शन में जाएं और वेरिफिकेशन प्रक्रिया को शुरू करने के लिए ‘वेरिफाई विद आधार’ पर क्लिक करें.
इसके बाद डिजिलॉकर स्क्रीन पर अपना आधार नंबर डालें.
आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP मिलेगा.
अब डिजिलॉकर का इस्तेमाल करके हाइपरवर्ज, इंस्टैंट वेरिफिकेशन करेगा. अगर आपके पास डिजिलॉकर अकाउंट नहीं है, तो आप इसके लिए खुद साइनअप हो जाएंगे.
अपनी सेल्फी लें, जिससे आधार फोटो के साथ आपके चेहरे को मैच किया जा सके.
अपने लिंक्डइन प्रोफाइल पर वेरिफिकेशन ऐड करने के लिए 'यस, शेयर विद लिंक्डइन' पर क्लिक करना होगा.