ADVERTISEMENT

Threads Launched: मेटा ने लॉन्च किया ट्विटर का कंपटीटर ऐप 'थ्रेड्स', महज 4 घंटे में 50 लाख साइन-अप्‍स, जानें फीचर्स और इस्‍तेमाल का तरीका

कहा जा रहा है कि मार्क जकरबर्ग का ये ऐप मूल रूप से एलन मस्‍क के ऐप ट्विटर को कड़ी टक्‍कर देगा.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी08:36 AM IST, 06 Jul 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

फेसबुक और इंस्‍टाग्राम की पैरेंट कंंपनी मेटा ने ट्विटर की तर्ज पर अपना ऐप Threads लॉन्च कर दिया है. आप अपने इंस्टाग्राम क्रेडेंशियल्स के साथ इस पर साइन इन कर सकते हैं और अपना यूजर नेम, फॉलोअर्स और वेरिफिकेशन बैज जारी रख सकते हैं.

इंस्‍टा के इस ऐप ने लॉन्च होने के महज 2 घंटे के भीतर 20 लाख साइन अप्‍स के आंकड़े को पार कर लिया. वहीं, महज 4 घंटे के भीतर ये आंकड़ा 50 लाख पहुंच गया. ऐसे में माना जा रहा है कि मार्क जकरबर्ग का ये ऐप मूल रूप से एलन मस्‍क के ऐप ट्विटर को कड़ी टक्‍कर दे सकता है.

इंस्‍टाग्राम की ब्‍लॉग पोस्‍ट के अनुसार,100 से ज्यादा देशों में Apple और Google एंड्रॉयड ऐप स्टोर पर उपलब्ध हो गया है. यानी अब यूजर्स थ्रेड्स को एपल ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल करके इसका फायदा उठा सकते हैं.

क्‍या है थ्रेड्स ऐप?

थ्रेड्स, इंस्टाग्राम का नया ऐप है, जो यूजर्स को Text, लिंक, फोटो, वीडियो शेयर करने के साथ-साथ बाकी यूजर्स के मैसेज का जवाब देकर या दोबारा पोस्ट करके कन्वर्सेशन में शामिल होने की सुविधा देता है. इसे गूगल या एप्‍पल स्‍टोर से डाउनलोड कर इस्तेमाल किया जा सकता है.

ट्विटर की तरह फीचर्स

  • मेटा का ये ऐप एलन मस्क के ट्विटर से परेशान यूजर्स के लिए एक वैकल्पिक प्लेटफॉर्म दे सकता है. इसमें सारे फीचर्स ट्विटर की तरह दिए गए हैं. कुछ फीचर्स ट्विटर पर भारी भी हैं.

  • इसमें पोस्ट की लिमिट 500 कैरेक्टर्स की दी जा रही है जो ट्विटर की 280 वर्ड लिमिट से ज्यादा है.

  • इसमें टेक्‍स्‍ट के अलावा लिंक, फोटो और वीडियो पोस्‍ट करने की भी सुविधा है. वीडियो की लिमिट 5 मिनट तक की है.

  • आप अपनी थ्रेड्स पोस्ट को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर आसानी से साझा कर सकते हैं. या फिर अपने पोस्ट को किसी अन्‍य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिंक के रूप में साझा कर सकते हैं.

अलग से अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं

इस ऐप की खास बात ये है कि ये ऐप यूजर्स को अपने मौजूदा इंस्टाग्राम अकाउंट यूजरनेम से ही लॉग-इन करने और अपनी फॉलोअर्स लिस्ट को जारी रखने की सुविधा देता है. यानी आपको इसके लिए अलग से यूजरनेम बनाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

Threads ऐप को कैसे इंस्टॉल और इस्‍तेमाल करें?

  • सबसे पहले एप्‍पल स्‍टोर या गूगल प्ले स्टोर पर जाएं और 'Thread, an Instagram app' टाइप करें.

  • ऐप का लोगो वेरिफाई कर इसे अपने मोबाइल में इंस्टॉल करें. इंस्‍टॉल करने के बाद ऐप ओपन करें.

  • आपको नीचे लॉग इन विद इंस्टाग्राम का ऑप्शन आएगा. इस पर क्लिक करें.

  • यहां क्लिक करने के बाद आपके वॉट्सऐप पर लॉग इन कोड आएगा उसे डालें.

  • अब 'Import from Instagram' पर क्लिक करें.

  • इसके बाद ये इंस्टा से आपकी प्रोफाइल एक्सेस कर लेगा.

  • अब स्क्रिन पर नीचे शो हो रहे कंटीन्यू पर क्लिक करें. फिर टर्म्स एंड कंडीशन पढ़कर फिर से कंटीन्यू करें.

  • इसके बाद फॉलो सेम अकाउंट्स (जिन्हें आप इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं ) पर क्लिक करें.

  • अब 'Join Threads' पर क्लिक करें. अब आप Threads ऐप के फीचर्स का इस्‍तेमाल करें.

50 करोड़ यूजर बेस पहुंचने का दावा

मेटा का पॉपुलर फोटो और वीडियो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्‍टाग्राम 2 बिलियन से ज्यादा यूजर्स बेस के साथ है, जिसमें टॉप ब्रांड, फेमस सेलेब्रिटीज और कंटेंट क्रिएटर्स शामिल हैं. ब्‍लॉग पोस्ट के मुताबिक, थ्रेड्स भी एक बिलियन यानी करीब 50 करोड़ से ज्यादा यूजर्स बेस तक पहुंचने वाला ऐप साबित सकता है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT