लेमन ट्री होटल्स लिमिटेड (Lemon Tree Hotels Ltd.) मंगलवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया. मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि कंपनी होटल इंडस्ट्री के बदलते डायनामिक्स यानी माहौल का फायदा उठाने में कामयाब रही है और आने वाले वक्त में एक 'बड़े' और 'मजबूत' खिलाड़ी के रूप में उभरेगी.
ब्रोकरेज फर्म ने कहा मुंबई (Mumbai) और NCR जैसे बड़े शहरों में कमरों की बढ़ती मांग और कम सप्लाई से कंपनी की ग्रोथ अच्छी रहेगी. अब कंपनी बजट होटल के साथ लग्जरी सेगमेंट में भी विस्तार कर रही है, जिससे इसकी ग्रोथ को रफ्तार मिलेगी.
ब्रोकरेज फर्म ने लेमन ट्री होटल्स लिमिटेड पर 'बाय' यानी खरीद की रेटिंग बरकरार रखी है.
मंगलवार दोपहर तक लेमन ट्री होटल्स का शेयर 10% से ज्यादा की तेजी के साथ 130 रुपये के ऊपर कारोबार रहा था, जबकि में दबाव था. कंपनी का ये भाव 9 अप्रैल, 2018 को लिस्टिंग के बाद का सबसे ऊंचा है.
साल-दर-साल आधार पर इसमें 8.18% की बढ़ोतरी हुई है। दिन में कुल वॉल्युम 30 दिन के औसत से 22 गुना रही है. ब्लूमबर्ग डाटा के मुताबिक, कंपनी पर नजर रखने वाले 18 एनालिस्ट्स में से 16 ने 'बाय' रेटिंग बरकरार रखी है और दो ने 'बिकवाली का सुझाव दिया हैं.