ADVERTISEMENT

होम लोन, ईपीएफओ, दवाओं और ट्रेन की यात्रा से जुड़ी यह महत्‍वपूर्ण खबर आपके लिए ही है...

आज से होम लोन कुछ सस्ता हुआ है और गाड़ियां महंगी हुई हैं। इंश्योरेंस भी कुछ महंगा हुआ है और कुछ दवाएं सस्ती हुई हैं।
NDTV Profit हिंदीAgencies
NDTV Profit हिंदी02:05 PM IST, 01 Apr 2016NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

आज यानी 1 अप्रैल से कई चीज़ें बदल रही हैं। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने आज से निष्क्रिय पड़े खातों पर ब्याज देने का फैसला किया है। इस कदम से ऐसे नौ करोड़ खाताधारकों को लाभ होगा जिसमें 32,000 करोड़ रुपये से अधिक जमा हैं। निष्क्रिय खाते वे हैं जहां 36 महीने से कोई योगदान नहीं आ रहा है। ईपीएफओ ने एक अप्रैल 2011 से ऐसे खातों पर ब्याज देना बंद कर दिया था। इसका मकसद इन निष्क्रिय खातों में कोष ईपीएफओ के पास छोड़े रखने को लेकर लोगों को हतोत्साहित करना था। इसके अलावाग लग्ज़री गाड़ियां महंगी हुईं और ट्रेन में बुज़ुर्गों-महिलाओं का कोटा बढ़ गया है।

पीपीएफ, अन्य लघु बचतों पर कम ब्याज मिलेगा
लोक भविष्य निधि (पीपीएफ) , किसान विकास पत्र (केवीपी) तथा वरिष्ठ नागरिक जमा जैसी लघु बचत योजनाओं पर आज से ब्याज दर में 1.3 प्रतिशत की कटौती लागू हो जाएगी। सरकार तिमाही आधार पर दरों को बाजार संबद्ध करने की दिशा में काम कर रही है।

1 अप्रैल से 30 जून की अवधि के लिए पीपीएफ पर 8.1 प्रतिशत का ब्याज दिया जाएगा, जो अभी 8.7 प्रतिशत है। किसान विकास पत्र पर इसे 8.7 से घटाकर 7.8 प्रतिशत किया गया है। वहीं पांच साल की वरिष्ठ नागरिक बचत योजना पर अब 9.3 के बजाय 8.6 प्रतिशत का ब्याज दिया जाएगा। वित्त मंत्रालय के आदेश के अनुसार छोटी बच्चियों की बचत योजना सुकन्या समृद्धि खाते पर भी अब 9.2 के बजाय 8.6 प्रतिशत का ब्याज देय होगा।

हालांकि, अब सरकार प्रत्येक तिमाही के आधार पर ब्याज दर तय करेगी। अभी सालाना आधार पर ब्याज निर्धारित होता है। यह सरकारी प्रतिभूतियों पर इससे पिछले तीन महीने की प्राप्ति पर आधारित होगी। डाक घर बचत पर चार प्रतिशत की ब्याज दर को कायम रखा गया है, वहीं एक से पांच साल की मियादी जमा पर इसमें कटौती की गई है।

सस्ता लोन
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने कोष की सीमान्त लागत के आधार पर ब्याज दरों में संशोधन किया है। यह नई प्रणाली आज से अस्तित्व में आ रही है। एसबीआई की वेबसाइट पर डाले गए दस्तावेज के अनुसार, नई ब्याज दरें एक दिन के लिए 8.95 प्रतिशत से लेकर तीन साल की अवधि तक के लिए 9.35 प्रतिशत तक होंगी। इसके बाद उम्मीद की जा रही है कि अन्य बैंक भी ब्याज दरों में कटौती करेंगे।

होम लोन पर छूट
पहली बार घर खरीदने वालों को 50 लाख रुपये तक के घर के लिए 35 लाख रुपये तक के लोन पर 50 हज़ार रुपये तक का एक्स्ट्रा टैक्स बेनिफ़िट

HRA पर टैक्स छूट बढ़ी
HRA नहीं लेने वालों को 24 हज़ार की जगह 60 हज़ार रुपये की टैक्स छूट

लग्ज़री गाड़ियां महंगी
इंफ़्रास्ट्रक्चर सेस और लग्ज़री सेस लागू
छोटी हैचबैक कार पर 2,000 रुपये और लग्ज़री कार पर एक लाख रुपये से ज़्यादा महंगी
इंश्योरेंस प्रीमियम भी 40% तक महंगा

ट्रेन में बुज़ुर्गों-महिलाओं का कोटा
सीनियर सिटिजन की सीटों का कोटा 50% तक बढ़ा
45 साल से बड़ी महिलाओं और गर्भवती महिलाओं का कोटा

कुछ दवाएं सस्ती
डायबिटिज़, बीपी और टीबी जैसी कई बीमारियों की 103 दवाएं सस्ती

तंबाकू उत्पादों के लिए नए दिशानिर्देश
सभी तंबाकू उत्पादों पर 85% पिक्टोरियल वॉर्निंग छापना ज़रूरी

बिहार में देसी शराब बंद
ताजमहल और अन्य संरक्षित स्मारकों का टिकट महंगा
दिल्ली में वैट घटकर 5% होने से मिठाई, नमकीन, रेडिमेड गारमेंट्स, मार्बल, बैटरी वाली गाड़ियां सस्ती
15 अप्रैल से ऑड-ईवन के दूसरे चरण के लिए CNG स्टीकर आज से

 

NDTV Profit हिंदी
लेखकAgencies
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT