ADVERTISEMENT

चीन में फैक्ट्रियों की रफ्तार हुई सुस्त, 50 के नीचे पहुंची मैन्युफैक्चरिंग PMI

चीन में फैक्ट्रियों की घड़घड़ाहट धीमी हो गई है. अप्रैल में अचानक ही चीन की मैन्युफैक्चरिंग गतिविधि में गिरावट दर्ज की गई है. इससे ये संकेत मिलता है कि अर्थव्यवस्था को खोलने के बावजूद चीन में आर्थिक रिकवरी का रास्ता अभी आसान नहीं है और इसमें अभी वक्त लग सकता है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी01:27 PM IST, 01 May 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

चीन में फैक्ट्रियों की घड़घड़ाहट धीमी हो गई है. अप्रैल में अचानक ही चीन की मैन्युफैक्चरिंग गतिविधि में गिरावट दर्ज की गई है. इससे ये संकेत मिलता है कि अर्थव्यवस्था को खोलने के बावजूद चीन में आर्थिक रिकवरी का रास्ता अभी आसान नहीं है और इसमें अभी वक्त लग सकता है.

मैन्युफैक्चरिंग PMI 50 के नीचे
ब्लूमबर्ग में छपी खबर के मुताबिक अप्रैल में चीन का मैन्युफैक्चरिंग परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (PMI) मार्च के 51.9 से गिरकर 49.2 पर आ गया है, चीन के नेशनल ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स ने रविवार को ये आधिकारिक आंकड़े जारी किए हैं. PMI का 50 से नीचे जाने का मतलब हुआ की चीन की मैन्युफैक्चरिंग में सिकुड़ रही है. 50 से ऊपर जाना विस्तार का संकेत देता है. PMI 50 के नीचे दिसंबर के बार पहली बार आई है. ब्लूमबर्ग के इकोनॉमिस्ट के सर्वे में PMI का अनुमान 51.4 लगाया था.

'पोस्ट कोविड रिकवरी गायब'
सर्विसेज और कंस्ट्रक्शन क्षेत्रों में गतिविधि का नॉन मैन्युफैक्चरिंग इंडेक्स मार्च में 58.2 से घटकर 56.4 हो गया है, जबकि इकोनॉमिस्ट्स ने इंडेक्स के 57 तक पहुंचने का अनुमान लगाया था. गुओताई जुनान इंटरनेशनल होल्डिंग्स लिमिटेड के मुख्य अर्थशास्त्री झोउ हाओ ने कहा, 'यह एक मिश्रित PMI रिपोर्ट है और ये बताती है कि चीन की पोस्ट-कोविड रिकवरी कुछ हद तक गायब हो गई है और लगातार नीतिगत सपोर्ट की मांग करती है.

कम्युनिस्ट पार्टी के पोलितब्यूरो - राष्ट्रपति शी जिनपिंग के नेतृत्व में शीर्ष निर्णय लेने वाली संस्था ने शुक्रवार को कहा कि नाकाफी घरेलू मांग के कारण रिकवरी को "जबरदस्त" वित्तीय और मौद्रिक समर्थन जारी रखने की जरूरत है. इस संस्थान ने एक सतर्क आउटलुक का संकेत दिया जो पॉलिसी को काफी हद तक बिना बदलाव के रखता है.

दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था चीन में पिछली तिमाही में सबसे तेज ग्रोथ हुई, जो कंज्यूमर स्पेंडिंग की वजह से था, क्योंकि कोविड प्रतिबंधों खत्म हो गए थे और एक्टिविटीज बढ़ीं थीं.

बैंकों ने सालाना ग्रोथ अनुमान बढ़ाया
कई प्रमुख बैंकों ने अपने सालाना ग्रोथ अनुमानों को लगभग 6% या इससे भी ज्यादा तक बढ़ा दिया था. जिससे उम्मीद की जा रही है कि अर्थव्यवस्था बीजिंग के लगभग 5% ग्रोथ के लक्ष्य से बेहतर प्रदर्शन करेगी.

मैन्युफैक्चरिंग एक्टिविटी में इस अप्रत्याशित संकुचन के बाद अनिश्चतता बनी हुई है कि क्या सुधार आगे भी जारी रह सकता है. प्रॉपर्टी सेक्टर में रिबाउंड अभी बस शुरू ही हुआ है, जबकि निवेश में गिरावट जारी है. औद्योगिक कंपनियां मुनाफा कमाने के लिए संघर्ष कर रही हैं और युवा बेरोजगारी भी रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब पहुंच चुकी है.

NBS के वरिष्ठ सांख्यिकीविद् झाओ किंघे ने डेटा रिलीज के साथ एक बयान में कहा, "मैन्युफैक्चरिंग गेज में गिरावट" नाकामी मार्केट डिमांड और पहली तिमाही में ऊंचे बेस सहित फैक्टर्स की वजह से है. जब मैन्युफैक्चरिंग उद्योग तेजी से ठीक हो गया. जोन्स लैंग लासेल में ग्रेटर चीन के मुख्य अर्थशास्त्री ब्रूस पैंग सहित कुछ एनालिस्ट्स ने भी सार्वजनिक छुट्टियों की वजह से अप्रैल में कम कार्य दिवसों (working days) की ओर इशारा किया, जो कि फैक्ट्रियों की गतिविधियों में गिरावट के कई कारणों में से एक था

NDTV Profit हिंदी
लेखकNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT