Coal Price Hike: सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India Limited) यानी सीआईएल (CIL) के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल ने सोमवार को कहा कि कोयले के दाम (Coal Price) जल्द ही बढ़ाए जा सकते हैं. इसको लेकर फिलहाल हितधारकों के साथ बातचीत चल रही है. सीआईएल चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल ने भरोसा जताया कि कंपनी 2025-26 तक एक अरब टन के कोयले के उत्पादन (Coal Production) का लक्ष्य प्राप्त कर लेगी. उन्होंने कहा, ‘‘सारी परिस्थितियां कोयले के दाम बढ़ाने के पक्ष में हैं. बीते पांच वर्ष में कोयले के दाम (Coal Price Hike) नहीं बढ़े हैं.
इसके अलावा उन्होंने बताया कि इस वर्ष वेतन को लेकर भी बातचीत चल रही है. जिसका कंपनी की वित्तीय स्थिति पर असर पड़ेगा. इसका असर खासकर उन कुछ सब्सिडियरी पर होगा जहां मानव संसाधन की कीमत बहुत अधिक है.''
एमजंक्शन द्वारा आयोजित कोल मार्केट्स कॉन्फ्रेंस में प्रमोद अग्रवाल ने कहा, ‘‘दाम नहीं बढ़ाने पर बहुत सारी समस्याएं पैदा हो जाएंगी. इस बारे में हितधारकों के साथ बात चल रही है और यह कदम जल्द ही उठाया जाएगा.''
एक अरब टन के उत्पादन लक्ष्य के बारे में उन्होंने कहा कि इसे 2025-26 तक हासिल कर लिया जाएगा. हालांकि लक्ष्य प्राप्ति देश की जरूरत और निजी क्षेत्र की वृद्धि पर निर्भर करेगी. उन्होंने बताया कि कंपनी भूमिगत कोयला उत्पादन को मौजूदा 2.5-3 करोड़ टन से बढ़ाकर 2030 तक 10 करोड़ टन करना चाहती है.