ADVERTISEMENT

डिफेंस सेक्टर में अदाणी ग्रुप की एक और डील, थेल्स ग्रुप के साथ मिलाया हाथ, भारत में करेंगे मैन्युफैक्चरिंग

थेल्स का कहना है कि ये पार्टनरशिप न केवल भारत के प्रति हमारी प्रतिबद्धता के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि ये हमें पूरी दुनिया में अपने पार्टनर नेटवर्क को मजबूत करने में भी मदद करेगा
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी01:10 PM IST, 26 Jun 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

अदाणी डिफेंस ने थेल्स डिफेंस एंड सिक्योरिटी (Thales Defense and Security Inc.) के साथ एक पार्टनरशिप की है. थेल्स अमेरिका की एक एयरोस्पेस और डिफेंस कंपनी है. इस पार्टनरशिप के जरिए थेल्स के 70mm रॉकेट की मैन्युफैक्चरिंग भारत में की जाएगी.

पार्टनरशिप एक मील का पत्थर

प्रेस रिलीज में थेल्स ग्रुप (Thales Group) की सब्सिडियरी कंपनी थेल्स डिफेंस एंड सिक्योरिटी ने कहा कि 'भारत की तेजी से बढ़ती डिफेंस इंडस्ट्री के लिए #MakeinIndia और #AatmanirbharBharat विजन को लगातार सपोर्ट करने की दिशा में ये पार्टनरशिप एक मील का पत्थर है. हम भारत में अदाणी ग्रुप के साथ पार्टनरशिप करके काफी उत्साहित हैं, हम भारत में थेल्स के 70mm रॉकेट की मैन्युफैक्चरिंग को लेकर आशांवित हैं.

थेल्स का कहना है कि ये पार्टनरशिप न केवल भारत के प्रति हमारी प्रतिबद्धता के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि ये हमें पूरी दुनिया में अपने पार्टनर नेटवर्क को मजबूत करने में भी मदद करेगा. हम अदाणी ग्रुप को इस पार्टनरशिप के लिए बधाई देते हैं.

थेल्स ने कहा कि हम साथ साथ मिलकर भारत के डिफेंस सेक्टर की ग्रोथ और सफलता में योगदान देना चाहते हैं. थेल्स डिफेंस एंड सिक्योरिटी सामरिक संचार उपकरणों (tactical communications equipment. ) के कुछ बड़े मैन्युफैक्चर्स में से एक है.

EDGE ग्रुप के साथ भी किया था करार

इसके पहले इसी महीने अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस (Adani Defence & Aerospace) ने EDGE ग्रुप के साथ भी करार किया था. इसके तहत दोनों ग्रुप साथ मिलकर मिसाइल, हथियार, साइबर सिस्टम और अनमैन्ड प्लेटफॉर्म पर काम करेंगे. EDGE ग्रुप संयुक्त अरब अमीरात (UAE) स्थित दुनिया का सबसे बड़ा एडवांस्ड टेक्नोलॉजी एंड डिफेंस ग्रुप है. 25 कंपनियों का ये ग्रुप मिलिट्री, सिविल के लिए प्रोडक्ट और टेक्नोलॉजी बनाता है. EDGE ग्रुप को हथियार बनाने वाले दुनिया के टॉप 3 मैन्युफैक्चरर्स में माना जाता है.

इसके जरिए EDGE ग्रुप और अदाणी डिफेंस के कोर प्रोडक्ट जैसे मिसाइल, हथियार कवर करने वाले एयरबोर्न, एयर डिफेंस प्रोडक्ट, अनमैन्ड एरियल सिस्टम (UAS) को कवर करने वाले प्लेटफॉर्म और सिस्टम पर साथ मिलकर काम किया जाएगा.

अगले 10 साल में करेंगे बड़ा निवेश

अदाणी ग्रुप का फोकस डिफेंस सेक्टर पर तेजी बढ़ रहा है. अदाणी ग्रुप की योजना अगले 10 साल में डिफेंस सेक्टर में बड़ा निवेश करने की है. NDTV के डिफेंस समिट में अदाणी डेफेंस के CEO आशीष राजवंशी ने ये ऐलान किया था. अदाणी डिफेंस ने हाल ही में गोला-बारूद और मिसाइलें बनाने के लिए दो मेगा फैसिलिटीज का उद्घाटन किया था. कंपनी के मुताबिक, 500 एकड़ में फैली, कानपुर की फैसिलिटी सबसे बड़े इंटीग्रेटेड गोला-बारूद मैन्युफैक्चरिंग कॉम्प्लेक्स में से एक बनने के लिए तैयार है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT