ADVERTISEMENT

अदाणी एनर्जी ने PFC कंसल्टिंग के साथ शेयर पर्चेज एग्रीमेंट पूरा किया; पुणे-III ट्रांसमिशन में खरीदी 100% हिस्सेदारी

PTL के प्रोजेक्ट्स में दो नई ट्रांसमिशन लाइनों की स्थापना शामिल है, कुल मिलाकर इसमें 332 किलोमीटर की ट्रांसमिशन लाइन का निर्माण किया जाएगा.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी04:11 PM IST, 20 Nov 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस ने PFC कंसल्टिंग के साथ पुणे-III ट्रांसमिशन का शेयर पर्चेज एग्रीमेंट पूरा कर लिया है. इस एग्रीमेंट के तहत पुणे-III ट्रांसमिशन (PTL) में अदाणी एनर्जी ने 100% हिस्सेदारी खरीदी है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में ये जानकारी दी है.

  • PTL प्रोजेक्ट्स में 1500x2 MVA (765/400 kV) और 3x500 MVA (400/220 kV) पुणे-III की दो नई लाइनों की स्थापना शामिल है.

  • कुलमिलाकर 332 किलोमीटर (816 ckm) की ट्रांसमिशन लाइन का निर्माण भी प्रोजेक्ट्स में शामिल है.

फाइलिंग के मुताबिक, 'इस अधिग्रहण से AESL की अपने शेयरधारकों की वैल्यू को ऑर्गेनिक के साथ-साथ इनऑर्गेनिक अपॉर्च्युनिटीज से बढ़ाने की रणनीति आगे बढ़ेगी.' खावड़ा RE पार्क से फेज-4 पार्क D पैकेज के तहत PTL 7GW रिन्युएबल एनर्जी को ट्रांसफर करेगा.

इससे पहले अगस्त में अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस ने खावड़ा IVA पावर ट्रांसमिशन (KPTL) का अधिग्रहण करने के लिए करार किया था. KPTL की पेरेंट कंपनी REC पावर डेवलपमेंट एंड कंसल्टेंसी (RECPDCL) के साथ 100% स्वामित्व के लिए हुए शेयर पर्चेज एग्रीमेंट के तहत ये डील हुई थी.

इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत खावड़ा रिन्युएबल एनर्जी पार्क से नेशनल ग्रिड में 7 GW रिन्युएबल एनर्जी का ट्रांसमिशन किया जाएगा. ये कॉन्ट्रैक्ट टैरिफ बेस्ड कंपिटीटिव बिडिंग प्रोसेस के जरिए मिला है. फर्म इस प्रोजेक्ट को बिल्ड, ओन (Own), ऑपरेट और ट्रांसफर बेसिस पर 35 साल के लिए ऑपरेट करेगी.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT