ADVERTISEMENT

अदाणी एनर्जी सॉल्युशंस का QIP खुला; 1 बिलियन डॉलर जुटाने का टारगेट

मामले जुड़े लोगों ने बताया कि QIP में संभावित तौर पर GQG, ADIA, कतर फंड और US बेस्ड फंड हिस्सा ले सकते हैं.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी09:19 PM IST, 30 Jul 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

अदाणी एनर्जी सॉल्युशंस (Adani Energy Solutions) ने मंगलवार को 1 बिलियन डॉलर का QIP (Qualified Institutional Placement) लॉन्च किया. QIP के लिए फ्लोर प्राइस 1,027 रुपये/शेयर फिक्स किया गया है. शॉर्टसेलर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद ये अदाणी ग्रुप का पहला QIP है.

नाम ना छापने की शर्त पर मामले जुड़े लोगों ने बताया कि QIP में संभावित तौर पर GQG, ADIA, कतर फंड और US बेस्ड फंड हिस्सा ले सकते हैं. ईस्टस्प्रिंग, व्हाइट ओक, नोमुरा, बंधन MF, एक्सिस MF और IIFL के भी QIP में हिस्सा लेने के आसार हैं.

जबकि इश्यू के लिए SBI कैपिटल मार्केट्स, जेफरीज इंडिया, ICICI सिक्योरिटीज को बुक रनिंग लीड मैनेजर्स बनाया गया है. साथ ही कैंटर फिट्जगेराल्ड (Cantor Fitzgerald & Co) को इश्यू का एडवाइजर नियुक्त किया गया है.

अदाणी एनर्जी सॉल्युशंस पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन के धंधे में शामिल है, 30 जून तक कंपनी की ऑर्डर बुक करीब 17,000 करोड़ रुपये की है.

इससे पहले मई में कंपनी के बोर्ड ने QIP या किसी दूसरी तरीके से 12,500 करोड़ रुपये जुटाने की अनुमति दी थी.

इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी ने सालाना आधार पर अपनी कंसोलिडेटेड आय में 47% का जबरदस्त इजाफा किया है. कंपनी की आय इस दौरान 5,379 करोड़ रुपये रही. मंगलवार को अदाणी एनर्जी के शेयर्स में 7.9% का उछाल रहा, जबकि बेंचमार्क BSE सेंसेक्स में 0.12% का उछाल रहा.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT