ADVERTISEMENT

अदाणी एनर्जी करेगी खावड़ा IVA पावर ट्रांसमिशन का अधिग्रहण, तेज होगा रिन्युएबल एनर्जी ट्रांसमिशन

KPTL की पेरेंट कंपनी REC पावर डेवलपमेंट एंड कंसल्टेंसी (RECPDCL) के साथ 100% स्वामित्व के लिए हुए शेयर पर्चेज एग्रीमेंट के तहत ये डील हुई है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी11:34 AM IST, 31 Aug 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

अदाणी एनर्जी सॉल्युशंस (Adani Energy Solutions) ने खावड़ा IVA पावर ट्रांसमिशन (KPTL) का अधिग्रहण करने के लिए करार किया है.

KPTL की पेरेंट कंपनी REC पावर डेवलपमेंट एंड कंसल्टेंसी (RECPDCL) के साथ 100% स्वामित्व के लिए हुए शेयर पर्चेज एग्रीमेंट के तहत ये डील हुई है. AESL ने एक्सचेंज फाइलिंग में ये जानकारी दी है.

फाइलिंग के मुताबिक, 'इस अधिग्रहण से AESL की अपने शेयरधारकों की वैल्यू को ऑर्गेनिक के साथ-साथ इनऑर्गेनिक अपॉर्च्युनिटीज से बढ़ाने की रणनीति आगे बढ़ेगी.'

फर्म ने कहा कि KPTL फेज 4 पार्ट A पैकेज के तहत खावड़ा रिन्युएबल एनर्जी पार्क से 7 GW रिन्युएबल एनर्जी ट्रांसफर करेगी.

फाइलिंग में कहा गया, 'KPTL प्रोजेक्ट में 298 किलोमीटर (596 ckm) की ट्रांसमिशन लाइन, 300 मेगावोल्ट-एम्पीयर्स रिएक्टिव स्टैटिक सिंक्रोनस कंपनसेटर और 3x1500 मेगावोल्ट एंपीयर्स, , 1x330 MVAr, 765 kV और 1x125 MVAr और 420 kV बस रिएक्टर्स के साथ 765/400 Kilovol एंपीयर्स इंटर कनेक्टिंग ट्रांसफार्मर्स की स्थापना शामिल है.'

उम्मीद है कि शेयर पर्चेज एग्रीमेंट की एग्जीक्यूशन डेट से 4-5 दिनों के भीतर ये अधिग्रहण पूरा कर लिया जाएगा. AESL, KPTL इक्विटी शेयर्स को 10 रुपये/शेयर की फेस वैल्यू पर खरीद रही है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT