अदाणी ग्रुप की सहायक कंपनी अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स (Adani Airport Holdings) ने एयरपोर्ट लाउंज और फूड सर्विस सेक्टर में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए सेमोलिना किचन (Semolina Kitchens) में 50.02% हिस्सेदारी खरीद ली है. ये अधिग्रहण बीते दिन यानी 14 अक्टूबर, 2024 को पूरा हुआ. कंपनी ने आज जैसा कि कंपनी ने 15 अक्टूबर को पुष्टि की थी.
सेमोलिना किचन्स, एयरपोर्ट पर लाउंज सहित फूड आउटलेट को डेवलप करने और उन्हें चलाने का काम करती है. कंपनी ने FY24 में ₹46.24 करोड़ का कारोबार किया. ये अधिग्रहण एविएशन और एयरपोर्ट हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में विस्तार करने के लिए अदाणी ग्रुप की योजनाओं के हिसाब से है. खासकर प्रीमियम लाउंज सेवाओं के माध्यम से यात्री को बेहतर सर्विस देना कंपनी का मुख्य लक्ष्य है.
अदाणी ग्रुप की वेबसाइट के अनुसार, AAHL के पोर्टफोलियो में आठ एयरपोर्ट हैं, जिससे ये भारत की सबसे बड़ी एयरपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी है, जो 25% यात्री फुटफॉल और भारत के एयर कार्गो ट्रैफिक का 33% है.
मंगलवार को अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर हल्की बढ़त के साथ 3,103 रुपये पर बंद हुआ.
ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी पर नजर रखने वाले तीनों एनालिस्ट्स ने खरीद की रेटिंग बरकरार रखी है.