अदाणी ग्रुप की सब्सिडियरी कच्छ कॉपर लिमिटेड ने गुरुवार को बताया कि कंपनी ICA यानी इंटरनेशनल कॉपर एसोसिएशन का हिस्सा बन गई है. ICA एक नॉन-प्रॉफिट ट्रेड एसोसिएशन है, जिसका मुख्यालय वाशिंगटन DC में है. 6 महाद्वीपों में इसके 33 सदस्य हैं, जो दुनियाभर के आधे कॉपर प्रोडक्शन का प्रतिनिधित्व करता है.
कच्छ कॉपर लिमिटेड स्ट्रैटेजिकली गुजरात के मुंद्रा में स्थित है. ये कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है. अदाणी एंटरप्राइजेज कॉपर स्मेल्टर लगाने में करीब $1.2 बिलियन का निवेश कर रही है, पहले चरण में इस कॉपर स्मेल्टर की शुरुआती क्षमता 0.5 मिलियन टन सालाना होगी.
कच्छ कॉपर का अत्याधुनिक प्लांट तांबे के कैथोड, छड़ और अन्य उत्पादों का भी उत्पादन करेगी. ये कंपनी भारत को तांबा उत्पादन में आत्मनिर्भर बनने के लक्ष्य में महत्वपूर्ण योगदान देगी.
कच्छ कॉपर के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ विनय प्रकाश ने ICA में शामिल होने पर अपनी खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा, 'भारत आने वाले दशकों में तांबे और उसके उत्पादों के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र बनने की ओर बढ़ रहा है. हमारा मानना है कि ICA में कच्छ कॉपर की सदस्यता हमारे सस्टेनेबिलिटी के प्रयासों में सक्रिय रूप से योगदान करने और तांबा क्षेत्र में नए रिसर्च और एक्सपेरिमेंट्स और उत्पादों को विकसित करने में सहायक बनेगा.' हम इस जरूरी मेटल के लिए वैल्यू चेन को बढ़ाने के लिए ग्लोबल कॉपर कम्युनिटी के साथ सहयोग करने के लिए उत्सुक हैं.