ADVERTISEMENT

अदाणी फैमिली हुरुन की 'पहली पीढ़ी के बिजनेस परिवार' की लिस्ट में टॉप पर

15.44 लाख करोड़ रुपये के बिजनेस वैल्युएशन के साथ, अदाणी परिवार पहली पीढ़ी के आंत्रप्रेन्योर परिवारों की हुरुन की लिस्ट में सबसे ऊपर है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी04:05 PM IST, 08 Aug 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

Most Valuable Family Businesses: बार्कलेज प्राइवेट क्लाइंट्स हुरुन इंडिया 2024 की नई लिस्ट में अदाणी परिवार देश की पहली पीढ़ी के बिजनेस में शीर्ष पर है, जिसकी दूसरी पीढ़ी भी सक्रिय तौर पर लीडरशिप के रोल में आ चुकी है. ये लिस्ट जिसका शीर्षक है - भारत के सबसे मूल्यवान फैमिली बिजनेस (India Most Valuable Family Businesses), इसका पहला संस्करण जारी हुआ है.

बार्कलेज प्राइवेट क्लाइंट्स के सहयोग से तैयार की गई हुरुन इंडिया रिपोर्ट, भारत के प्रमुख फैमिली बिजनेसेज के प्रभाव और उनकी संपत्ति को दर्शाती है. ये शुरुआती एडिशन इन बिजनेसेज के विशाल वैल्युएशन और ग्रोथ को दिखाता है.

टॉप 10 पहली पीढ़ी के बिजनेस परिवार

15.44 लाख करोड़ रुपये के बिजनेस वैल्युएशन के साथ, अदाणी परिवार अपनी सक्रिय दूसरी पीढ़ी के लीडर्स के साथ 'पहली पीढ़ी के एंटरप्रेन्योर परिवारों की हुरुन की लिस्ट में सबसे ऊपर है. इस लिस्ट में दूसरे नंबर है पूनावाला परिवार, जो सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया का मालिक है, इसका बिजनेस वैल्युएशन 2.37 लाख करोड़ रुपये आंका गया है.

इस लिस्ट में और कौन?

हुरुन के मुताबिक, टॉप तीन फैमिली बिजनेस अकेले 460 बिलियन डॉलर को नियंत्रित करते हैं, जो कि सिंगापुर की GDP के बराबर है. इस लिस्ट में आने के लिए 2,700 करोड़ रुपये की एक सीमा तय की गई है.

ध्यान देने वाली है कि इसमें शामिल 75% कंपनियां लिस्ट हैं, जिसमें जिसमें हल्दीराम स्नैक्स 63,000 करोड़ रुपये के साथ भारत की सबसे मूल्यवान नॉन लिस्टेड कंपनी के रूप में उभरी है. लिस्ट में लैंगिक विविधता पर भी जोर दिया गया है, जिसमें भारत के सबसे मूल्यवान फैमिली बिजनेस की हुरुन की लिस्ट में 15 कंपनियां शामिल हैं, जिनकी बागडोर महिलाओं ने संभाल रखी है. 2024 की लिस्टेड कंपनियों में से 53 का मैनेजमेंट प्रोफेशनल CEO करते हैं.

इस लिस्ट में ज्यादातर कंपनियां फिजिकल प्रोडक्ट्स (85%) के कारोबार में लगी हुई हैं, जबकि बाकी 15% कंपनियां सर्विसेज देती हैं. इसके अलावा 53% कंपनियां कंज्यूमर फेसिंग हैं, और 47% B2B क्षेत्र में काम करती हैं, जो इंडस्ट्री की भागीदारी और कंज्यूमर प्रभाव के व्यापक रेंज को दर्शाता है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT