अदाणी ग्रीन के शेयरों में आज भी जोरदार तेजी है. वजह है, अदाणी ग्रुप की कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में ऑपरेशनल अपडेट दिया है. जिसमें कंपनी ने बताया है कि FY25 में 9 महीने के दौरान कंपनी ने अपनी क्षमताओं में किस तरह विस्तार किया.
कंपनी ने बताया कि उसकी ऑपरेशन क्षमता 37% (YoY) बढ़कर 11,609 MW हो गई है. इस दौरान कंपनी ने 2,693 MW सोलर एनर्जी और 438 MW विंड एनर्जी जोड़ा है.
ऑपरेशनल परफॉर्मेंस के नजरिए से ऊर्जी की बिक्री FY25 के 9 महीने में सालाना 23% बढ़कर 20,108 मिलियन यूनिट हो गई, जिससे ये पता चलता है कि क्षमता किस मजबूती के साथ बढ़ाया गया है. कंपनी ने पिछले चार वर्षों में व्यापारिक शक्ति के बढ़ते अनुपात के साथ 49% CAGR पर उत्पादन में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की है.
इसके अलावा कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि इसने गुजरात के खावड़ा में अपनी विंड-सोलर हाइब्रिड परियोजना के लिए 57.2 MW विंड पावर कंपोनेंट चालू किया है. इस प्लांट के चालू होने के साथ, AGEL की कुल ऑपरेशनल रीन्युएबल उत्पादन क्षमता बढ़कर 11,666.1 MW हो गई है.
कंपनी ने बताया कि 99.4% प्लांट उपलब्धता के साथ सोलर पोर्टफोलियो CUF (Portfolio Capacity Utilization Factor) 23.5% रहा है. 95% प्लांट उपलब्धता के साथ ही विंड पोर्टफोलियो CUF 29.2% रहा, जबकि 99.7% प्लांट उपलब्धता के साथ हाइब्रिड पोर्टफोलियो CUF 39.8% दर्ज किया गया है.
इस ऑपरेशन अपडेट के दम पर अदाणी ग्रीन के शेयरों में आज अच्छी तेजी देखने मिली, इंट्राडे में इसने 1,080 का इंट्राडे हाई भी बनाया. फिलहाल ये 3% की तेजी के साथ 1,037.80 पर ट्रेड कर रहा है.