अदाणी ग्रीन ने US डॉलर बेस्ड बॉन्ड पेशकश के साथ फिलहाल आगे नहीं बढ़ने का फैसला लिया है. यानी प्रस्तावित डॉलर बॉन्ड के जरिये कंपनी फिलहाल पूंजी नहीं जुटाएगी.
ये कदम अदाणी ग्रीन की सहायक कंपनी के 600 मिलियन डॉलर की वैल्यू के बॉन्ड जारी करने के बाद उठाया गया है, जिसे 3 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. अदाणी ग्रीन के इस फैसले के कुछ घंटे पहले ही अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट और अमेरिकी मार्केट रेगुलेटर US SEC ने कंपनी और इसकी सहायक कंपनियों और निदेशक मंडल के खिलाफ कथित तौर पर आरोप लगाए.
अमेरिकी न्याय विभाग ने रिलीज जारी करके भ्रष्टाचार और रिश्वत देने जैसे आरोपों पर कहा है कि ये अब तक केवल आरोप ही हैं और जब तक दोष साबित नहीं हो जाते, तब तक प्रतिवादियों को निर्दोष माना जाता है.
वहीं अदाणी ग्रुप ने एक बयान जारी कर कहा, 'अमेरिका के न्याय विभाग और US SEC ने न्यूयॉर्क के पूर्वी जिले के लिए डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में एक सिविल शिकायत दर्ज कराई है... इन घटनाक्रमों के मद्देनजर, हमारी सहायक कंपनियों ने प्रस्तावित US डॉलर बेस्ड बॉन्ड पेशकश के साथ आगे नहीं बढ़ने का फैसला किया है.'
गुरुवार के शुरुआती कारोबार में, अमेरिकी न्याय विभाग और US SEC के बयानों की प्रतिक्रिया में अदाणी समूह के शेयरों में गिरावट देखी गई.