ADVERTISEMENT

अदाणी ग्रीन दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सोलर PV डेवलपर, ग्लोबल टॉप-10 में एशिया से एकमात्र एंट्री: मरकॉम रिपोर्ट

41.3 GW की क्षमता के साथ फ्रांस की टोटल एनर्जीज, सोलर PV डेवलपर की टॉप-10 लिस्ट में पहले पायदान पर है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी11:22 AM IST, 09 Dec 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

AGEL (Adani Green Energy) अब दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सोलर PV डेवलपर बन गया है. मरकॉम कैपिटल ग्रुप (Mercom Capital) की एनुअल ग्लोबल रिपोर्ट में दुनिया के सबसे बड़े सोलर PV डेवलपर्स की लिस्ट जारी की गई है.

इसमें फ्रांस की टोटल एनर्जीज के बाद भारत की अदाणी ग्रीन एनर्जी को दूसरे पायदान पर रखा गया है. एशिया से सिर्फ अदाणी ग्रीन को ही इस लिस्ट में जगह मिली है.

रिपोर्ट के मुताबिक, रिन्यूएबल एनर्जी क्षेत्र में AGEL के शानदार प्रदर्शन और योगदान के चलते इसे दुनिया के प्रमुख सोलर PV डेवलपर्स में दूसरा स्थान मिला है. ऑपरेशनल, अंडर कंस्ट्रक्शन और अवॉर्डेड (PPA-कॉन्ट्रैक्टेड) प्रोजेक्ट को मिलाकर कुल 18.1 GW की कुल सोलर कैपेसिटी के साथ AEGL ने ग्लोबल सोलर एनर्जी सेक्टर में अपनी मजबूत उपस्थिति बना ली है. 41.3 GW की क्षमता के साथ फ्रांस की टोटल एनर्जीज पहले पायदान पर है.

क्या बोले गौतम अदाणी?

रैंकिंग पर टिप्पणी करते अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने कहा, 'हम रिन्यूएबल एनर्जी के बड़े पैमाने पर निर्माण, स्वदेशी इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम बनाने और ग्रीन हाइड्रोजन के लिए प्रतिबद्ध हैं. अदाणी पोर्टफोलियो के तहत, हमारे एनर्जी ट्रांजिशन इनीशिएटिव्स के लिए 75 बिलियन डॉलर का निवेश, 2030 तक 45 GW रिन्यूएबल एनर्जी कैपेसिटी के हमारे विजन को आगे बढ़ाएगा और डीकार्बोनाइजेशन की दिशा में चलते भारत के लिए AEGL के अहम योगदान को और मजबूत करेगा.'

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, 'हम मरकॉम कैपिटल की हालिया रैंकिंग देख कर खुश हैं, जिसमें हमें दुनिया के सबसे बड़े सोलर PV डेवलपर्स की लिस्ट में दूसरे पायदान पर रखा गया है. ये 2030 तक 45 GW की रिन्यूएबल एनर्जी कैपेसिटी डेवलप करने के हमारे महत्वकांक्षी लक्ष्य और रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती कंपनियों में से एक के तौर पर हमारी प्रतिबद्धता बताता है.'

ये हैं दुनिया के टॉप-10 सोलर PV डेवलपर

  • टोटल एनर्जीज (फ्रांस)

  • अदाणी ग्रीन एनर्जी (भारत)

  • ब्रुकफील्ड रिन्यूएबल पार्टनर्स (कनाडा)

  • एनेल ग्रीन पावर (इटली)

  • लाइटसोर्स बीपी (ब्रिटेन)

  • AES रिन्यूएबल्स (अमेरिका)

  • EDF रिन्यूएबल्स (फ्रांस)

  • इनवेनर्जी (अमेरिका)

  • इबेरड्रोला (स्पेन)

  • इब वोग्ट (जर्मनी)

मरकॉम कैपिटल ग्रुप, एक प्रतिष्ठित क्लीन एनर्जी कम्युनिकेशन और रिसर्च फर्म है. फर्म ने हाल में 2022 से 2023 के बीच इकट्ठा किए गए डेटा के आधार पर दुनिया के बड़े सोलर PV डेवलपर की टॉप-10 लिस्ट प्रकाशित की है. इसमें 1MW कैपेसिटी से ज्यादा क्षमता वाली ऑपरेशनल फैसिलिटीज, अंडर कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स और PPA के तहत मिलने वाले प्रोजेक्ट को भी शामिल किया गया है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT