ADVERTISEMENT

Adani Enterprises' 32nd AGM 2024: गौतम अदाणी का शेयरधारकों को संबोधन - ग्रुप का FY24 में जोरदार प्रदर्शन, भविष्य में और बड़े लक्ष्यों का भरोसा

अदाणी ग्रुप के पास आज की तारीख में 59,791 करोड़ का कैश रिजर्व है. जबकि नेट डेट-टू-EBITDA पिछले साल के 3.3x से गिरकर 2.2x हो गया.: AGM में गौतम अदाणी
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी12:08 PM IST, 24 Jun 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने अदाणी एंटरप्राइजेज 32वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में शेयरहोल्डर्स को संबोधित करते हुए ग्रुप से जुड़ी अहम जानकारी साझा की. इसमें वर्तमान की तरक्की और भविष्य की संभावनाओं पर उन्होंने विस्तार से बात की.

इस दौरान उन्होंने अपने व्यक्तिगत सफर, पिछले साल ग्रुप पर शॉर्ट सेलर के हमले और बड़े नुकसान के बाद वापसी से लेकर FPO से जुटाए पैसों को लौटाने और ग्रुप की कंपनियों के दमदार प्रदर्शन के साथ-साथ कई मुद्दों पर अपनी बात रखी.

मैं बनासकांठा के कठोर रेगिस्तानों में पला-बढ़ा और दृढ़ता का मूल्य सीखा. मैंने अपनी शिक्षा अपनी मां से ली है. सफलता का असली पैमाना विपरीत हालातों में डटकर खड़े रहने की क्षमता है: गौतम अदाणी

शॉर्ट सेलर के हमले को विफल किया: गौतम अदाणी

वहीं अमेरिकी शॉर्टसेलर के हमले की चर्चा करते हुए गौतम अदाणी ने कहा, 'पिछले साल हमने जो दृढ़ता दिखाई थी, ऐसी दृढ़ता पहले कभी भी देखने को नहीं मिली. अदाणी ग्रुप ने अपनी अखंडता, प्रतिष्ठा पर हुए विदेशी शॉर्ट सेलर के हमले के खिलाफ लड़ाई लड़ी. हमने साबित किया कि कोई भी चुनौती अदाणी ग्रुप की नींव को कमजोर नहीं कर सकती. हमारी नींव तीन मूल मूल्यों पर बनी है; साहस, विश्वास, उद्देश्य के प्रति प्रतिबद्धता'

शॉर्ट-सेलर का हमला दोतरफा था, जिसमें गलत जानकारी, राजनीतिक आरोप शामिल थे. शॉर्ट सेलर का हमला तब किया गया जब हम फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर ला रहे थे. शॉर्ट-सेलर का हमला बदनाम करने, नुकसान पहुंचाने, मार्केट वैल्यू को कम करने के लिए तैयार किया गया था. शॉर्टसेलर के हमले के बाद हमने 20,000 करोड़ रुपये जुटाने के बावजूद पैसे वापस लौटाने का फैसला किया.
गौतम अदाणी

बेहतर हुई कंपनी की वित्तीय स्थिति

कंपनी की बेहतर होती वित्तीय स्थिति की चर्चा करते हुए गौतम अदाणी ने कहा, '17,500 करोड़ के मार्जिन लिंक्ड कर्ज के प्री-पेमेंट से बाजार का भरोसा लौटा है.'

  • अदाणी ग्रुप के पास आज की तारीख में 59,791 करोड़ का कैश रिजर्व है

  • अंबुजा सीमेंट्स, ACC, अदाणी पोर्ट्स को AAA की रेटिंग मिली है

  • 45% की ग्रोथ के साथ FY24 में 82,917 करोड़ का उच्चतम EBITDA दर्ज किया.

  • FY24 में PAT 40,129 करोड़ के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर रहा, जो 71% की ग्रोथ है.

  • नेट डेट-टू-EBITDA पिछले साल के 3.3x से गिरकर 2.2x हो गया.

इंफ्रा पर भारत सरकार का फोकस, धारावी पर भी बोले गौतम अदाणी

वहीं इंफ्रा के सुनहरे भविष्य पर चर्चा करते हुए चेयरमैन गौतम अदाणी ने कहा कि भारत का फोकस इस वक्त जबरदस्त तरीके से इंफ्रा पर है. FY25 में खर्च 16% बढ़कर 11 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया. 5 साल में खर्च पर तीन गुना बढ़ोतरी हुई है.

वहीं धारावी में रीडेवलपमेंट की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा, 'धारावी दुनिया का सबसे बड़ा स्लम रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट है. धारावी प्रोजेक्ट से 10 लाख से ज्यादा लोगों को गरिमामय जीवन मिलेगा.'

अदाणी फाउंडेशन का लोगों की जिंदगी पर बड़ा प्रभाव

गौतम अदाणी ने अदाणी फाउंडेशन के कार्यों की चर्चा करते हुए कहा, 'हर शाम मेरी पत्नी और अदाणी फाउंडेशन की चेयरपर्सन प्रीति अदाणी मुझे उस एक जीवन की कम से कम एक कहानी जरूर सुनाती हैं जिस पर अदाणी फाउंडेशन के कार्यों का प्रभाव पड़ा, ये जीवन के वो सबक हैं जो एक ही समय में विनम्र और प्रेरणादायक दोनों हैं.'

अदाणी ग्रुप AGM की बड़ी बातें

  • अदाणी पोर्ट्स ने FY24 में गोपालपुर, कराईकल पोर्ट्स का अधिग्रहण किया, इससे क्षमता बढ़ी

  • कच्छ कॉपर के ग्रीनफील्ड रिफाइनिंग प्लांट से उत्पादन शुरू, इसे दुनिया का सबसे बड़ा प्लांट बनाने की योजना

  • खावड़ा ग्रीन प्रोजेक्ट से 3,000 MW की रीन्यूएबल एनर्जी पैदा होगी, 5 साल में 30 GW करने का लक्ष्य

  • अदाणी ग्रीन ने FY24 में 2.8 GW की क्षमता जोड़ी

  • अदाणी पावर ने FY24 में क्षमता 12% बढ़ाकर 15,250 MW किया

  • सीमेंट क्षमता FY24 में 67.5 MTPA से बढ़कर 79 MTPA हुई, 2028 तक 140 MTPA का लक्ष्य

  • एयर पोर्ट्स पर यात्री यातायात में डबल डिजिट ग्रोथ, ये 8.86 करोड़ तक पहुंच गया

  • FY24 में NDTV के ग्लोबल डिजिटल ट्रैफिक में 39% की बढ़ोतरी हुई

  • अदाणी टोटल गैस ने CNG स्टेशनों का विस्तार करके 900 स्टेशनों को पार किया

  • अदाणी ग्रुप की सीमेंट क्षमता 2028 तक बढ़ाकर 140 MTPA करने का लक्ष्य

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT