ADVERTISEMENT

Proud Moment for India: विझिंजम पोर्ट पर पहुंचा दुनिया का सबसे बड़ा और ईको-फ्रेंडली कंटेनर जहाज

इस जहाज को दुनिया की सबसे बड़ी शिपिंग कंपनी Mediterranean Shipping Company (MSC) संचालित करती है.
NDTV Profit हिंदीनिलेश कुमार
NDTV Profit हिंदी07:50 PM IST, 09 Apr 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

World’s Largest and Eco-Friendly Container Ship: भारत के समुद्री इतिहास में बुधवार को एक नया अध्याय जुड़ गया, जब केरल के विझिंजम पोर्ट ने दुनिया के सबसे बड़े कंटेनर जहाज 'MSC तुर्किए' का स्वागत किया. ये जहाज इको-फ्रेंडली यानी पर्यावरण के अनुकूल है.

बुधवार को ये कंटेनर शिप, केरल के विझिंजम इंटरनेशनल सीपोर्ट पर पहुंचा, जिसे गौतम अदाणी (Gautam Adani) की अगुवाई वाले अदाणी ग्रुप (Adani Group) की कंपनी APSEZ यानी अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड ऑपरेट करता है. ये पोर्ट भारत का पहला मेगा ट्रांसशिपमेंट कंटेनर टर्मिनल है.

कैसी है MSC Türkiye शिप?

दुनिया के सबसे बड़े कंटेनर जहाज में इसका नाम शुमार है. इस जहाज को दुनिया की सबसे बड़ी शिपिंग कंपनी Mediterranean Shipping Company (MSC) संचालित करती है. इसका आकार और क्षमता देखकर हर कोई हैरान रह जाता है.

  • ये जहाज 399.9 मीटर लंबा, 61.3 मीटर चौड़ा और 33.5 मीटर गहरा है.

  • ये एक बार में 24,346 कंटेनर (TEUs) ले जा सकता है.

  • इसे आधुनिक तकनीक से बनाया गया है और ये पर्यावरण के अनुकूल है.

भारत के लिए क्या मायने?

दुनिया के सबसे बड़े जहाज का किसी भारतीय पोर्ट पर मैनेजमेंट, देश के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है. ये साबित करता है कि अब देश में भी दुनिया के सबसे बड़े जहाजों को हैंडल करने की क्षमता है. इससे भारत का वैश्विक समुद्री व्यापार और तेज होगा. विझिंजम पोर्ट भारत को ट्रांसशिपमेंट हब के रूप में मजबूत बनाता है. इससे न केवल विदेशी व्यापार बढ़ेगा, बल्कि रोजगार के नए-नए अवसर भी मिलते रहेंगे.

क्यों खास है विझिंजम पोर्ट?

केरल में स्थित विझिंजम पोर्ट, इंटरनेशनल शिपिंग रूट्स के सबसे करीब स्थित है. ये भारत के दक्षिणी तट पर केंद्र में स्थित है, जिससे देश के अलग-अलग हिस्सों से इसे आसानी से जोड़ा जा सकता है. ये पोर्ट यूरोप, पर्शियन गल्फ, साउथ ईस्ट एशिया और फैर ईस्ट को जोड़ने वाले व्यस्त ईस्ट-वेस्ट समुद्री रास्ते से केवल 19 किलोमीटर (10 नॉटिकल माइल) की दूरी पर है. ये पोर्ट भविष्य में भारत को ग्‍लोबल शिपिंग का बड़ा केंद्र बना सकता है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT