ADVERTISEMENT

अदाणी ग्रुप का जून तिमाही में शानदार प्रदर्शन, कोर इंफ्रा बिजनेसेज की बदौलत बने रिकॉर्ड्स!

डेट मैनेजमेंट की बात करें तो मार्च 2024 तक अदाणी ग्रुप का 'नेट डेट टू EBITDA रेश्‍यो' 2.2 गुना हो गया, जो कई वर्षों में सबसे कम है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी12:45 PM IST, 19 Aug 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

अदाणी ग्रुप ने वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है. अलग-अलग पोर्टफोलियो में ग्रोथ की बदौलत अप्रैल-जून तिमाही, अदाणी ग्रुप के लिए बढ़िया साबित हुआ.

जून तिमाही में ग्रुप का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 32.9% बढ़कर 22,570 करोड़ रुपये हो गया. वहीं, नेट प्रॉफिट साल-दर-साल आधार पर 50.1% की बढ़ोतरी के साथ 10,279 करोड़ रुपये हो गया.

इंटरेस्‍ट टैक्‍स डेप्रिसिएशन और EBITDA से पहले 12 महीने की पिछली आय (TTM) भी 44.9% बढ़कर 79,180 करोड़ रुपये हो गई. खासकर कोर इंफ्रास्ट्रक्चर व्यवसायों की हिस्‍सेदारी कुल EBITDA में 86% रही.

इस बीच, रीन्‍यूएबल एनर्जी, एयरपोर्ट्स और सड़कों सहित इमर्जिंग इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर सेक्‍टर्स में EBITDA 70% की ग्रोथ के साथ 2,991 करोड़ रुपये हो गया.

कर्ज का दबाव कम हुआ

डेट मैनेजमेंट की बात करें तो मार्च 2024 तक अदाणी ग्रुप का 'नेट डेट टू EBITDA रेश्‍यो' 2.2 गुना रहा है, जो कई वर्षों में सबसे कम है. कैश बैलेंस करीब 60,000 करोड़ रुपये है.

अदाणी ग्रुप ने नेट डेट 1.82 लाख करोड़ रुपये और ग्रॉस डेट 2.41 लाख करोड़ रुपये बताया है, जबकि कैश फ्लो, इस उधारी के 20% से ज्‍यादा था, जो कि ग्रुप की लिक्विडिटी पोजीशन दिखाता है.

बड़ी उपलब्धियों पर एक नजर

  • सोलर मैन्‍युफैक्‍चरिंग में अदाणी एंटरप्राइजेज ने अच्‍छी प्रगति की है. कंपनी ने प्रेस रिलीज में बताया है कि वो देश की सबसे बड़ी वर्टिकल इंटीग्रेटेड सोलर PV निर्माता बन गई है.

  • एयरपोर्ट बिजनेस में रिकॉर्ड पैसेंजर मूवमेंट दर्ज किया गया, जो कि सालाना 9 करोड़ के पार पहुंच गया. कई नए रूट्स पर एयरलाइंस की सेवाओं से ग्रोथ को बल मिला.

  • सड़क सेक्‍टर की बात करें तो जून तिमाही के दौरान 730 लेन-किमी कंस्‍ट्रक्‍शन का रिकॉर्ड हासिल हुआ.

  • अदाणी ग्रीन एनर्जी ने 500 मेगावाट की हाइड्रो पंप स्टोरेज प्रोजेक्‍ट का निर्माण शुरू किया और अतिरिक्त विंड कैपिसिटी के साथ अपनी क्षमता को 11.2 गीगावाट तक बढ़ाया.

  • अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस ने महत्वपूर्ण ट्रांसमिशन लाइनों को चालू किया, जिससे ग्रीन पावर निकासी और ग्रिड स्थिरता में बढ़ोतरी हुई.

  • अदाणी पोर्ट्स एंड SEZ ने विझिंजम पोर्ट की औपचारिक शुरुआत की, जो नवंबर में एडवांस कंटेनर-हैंडलिंग तकनीक के साथ चालू हो जाएगा.

इसके अतिरिक्त, अदाणी सीमेंट्स ने महत्वपूर्ण निवेश भी किए. इनमें अंबुजा सीमेंट्स में 15,000 करोड़ रुपये का निवेश और पेन्ना सीमेंट का अधिग्रहण शामिल है, जिसकी बदौलत कुल क्षमता बढ़कर 89 MTPA हो गई.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT