अदाणी ग्रुप भारत-नेपाल सीमा के पास एक नए एयरपोर्ट के निर्माण में निवेश के लिए और दो प्रमुख एयरपोर्ट्स का मैनेजमेंट संभालने की योजना बना रहा है. ये जानकारी न्यूज एजेंसी IANS ने नेपाल के एक वरिष्ठ मंत्री के हवाले से दी है.
इस महीने गुजरात में वाइब्रेंट गुजरात समिट के दौरान अपनी यात्रा में अदाणी ग्रुप के चेयरमैन से मुलाकात के बाद नेपाल के वित्त मंत्री राम शरण महत ने बताया 'गौतम अदाणी ने नेपाल में निवेश का प्रस्ताव दिया है. वो खासतौर पर एनर्जी और एयरपोर्ट मैनेजमेंट सेक्टर्स में निवेश करना चाहते हैं'.
IANS ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अदाणी ने भैरवाहा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Bhairawaha International Airport) और त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Tribhuwan International Airport) समेत कई दूसरे मैनेजमेंट को अपने हाथ में लेने की योजना बनाई है. नेपाल के वित्त मंत्री ने गौतम अदाणी को अप्रैल में होने वाले नेपाल निवेश शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए भी आमंत्रित किया है.
नेपाली वित्त मंत्री ने बताया कि गौतम अदाणी ने काठमांडू में त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट का विस्तार और संचालन करने, भैरवाहा एयरपोर्ट का मैनेजमेंट लेने और बारा में निजगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण का इरादा जताया था.
महत ने बताया 'अदाणी ग्रुप की एक टीम ने हाल ही में काठमांडू का दौरा किया था और नेपाल के डायरेक्टर जेनरल ऑफ सिविल एविएशन अथॉरिटी प्रदीप अधिकारी के साथ बातचीत की थी और नेपाल के एयरपोर्ट सेक्टर में निवेश की संभावनाओं लेकर बातचीत की थी'.
IANS ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि नेपाल के संस्कृति, पर्यटन और नागरिक उड्डयन मंत्री सूदन किराती ने कहा कि सरकार सभी तीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट्स को चलाने और निजगढ़ में नए एयरपोर्ट के निर्माण के लिए एक पैकेज तैयार करने के लिए अध्ययन कर रही है.
अदाणी ग्रुप भारत में कई एयरपोर्ट्स का मैनेजमेंट संभालता है, लेकिन भारत के बाहर ग्रुप का नेपाल में ये पहला निवेश होगा.