ADVERTISEMENT

Adani Green Talks: समाज में बदलाव लाने में जुटे 5 स्टार्टअप्स को मिला अदाणी ग्रुप का साथ

‘Green Talks’ के मंच पर जुटे पांच स्टार्टअप्स ने अपने कामों के जरिए बताया कि वो एक छोटी सी पहल से कैसे एक बड़ा फर्क लाने की कोशिश में जुटे हैं.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी02:06 PM IST, 16 Dec 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

समाज को बदलने की जिम्मेदारी हम सबकी होती है, छोटी ही सही लेकिन कोशिश जरूर होनी चाहिए. अपनी नई सोच के साथ समाज में बदलाव लाने की दिशा में कई उद्यमी अथक मेहनत कर रहे हैं, ऐसे ही कुछ सामाजिक उद्यमियों को एक मंच पर लाकर उनके विचारों को सुनकर उन्हें साकार करने के लिए अदाणी ग्रुप ने ‘Green Talks’ के तीसरे संस्करण का आयोजन किया.

‘Green Talks’ के मंच पर जुटे स्टार्टअप्स

‘Green Talks’ के मंच पर जुटे पांच स्टार्टअप्स ने अपने कामों के जरिए बताया कि वो एक छोटी सी पहल से कैसे एक बड़ा फर्क लाने की कोशिश में जुटे हैं. इनमें से कोई ड्रोन के जरिए किसानों की मदद कर रहा है, तो कोई सरकार की वेलफेयर स्कीम्स को जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने का बीड़ा उठा रहा है, तो कोई पर्यावरण को बचाने के लिए नए इनोवेशन कर रहा है.

‘Green Talks’ के नॉन-प्रॉफिट, ओपन प्लेटफॉर्म है, जो सतत विकास लक्ष्यों (Sustainable Development Goals) की दिशा में प्रगति में तेजी लाने के लिए बड़ा बदलाव ला रहा है. पिछला संस्करण 2021 और 2022 में आयोजित किया गया था.

अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने कहा 'आज, किसी संगठन की सीखने की क्षमता ही उसको दूसरों से अलग खड़ा करती है, और टेक्नोलॉजी के बारे में सीखने का सबसे अच्छा तरीका स्टार्टअप के क्षेत्र में खुद को डुबा देना है.'

कौन-कौन से स्टार्टअप्स हुए शामिल

‘Green Talks’ के तीसरे संस्करण में जो स्टार्टअप्स शामिल हुए उसमें ड्वेक मोबिलिटी (Dveck Mobility Pvt.) भी था, ये स्टार्टअप एक ऐसा डिवाइस बनाता है जो किसी साधारण साइकिल में लगाकर उसको इलेक्ट्रिक साइकिल में बदल देता है.

हकदर्शक एक ऐसा स्टार्टअप है, जो एक ऐप के जरिए सरकारी वेलफेयर स्कीम्स को जरूरतमंदों तक पहुंचाती है. इस स्टार्टअप के योजना कार्ड में सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारियां मौजूद हैं. ये स्टार्टअप्स जरूरतमंदों को योजनाओं का लाभ दिलाने में भी मदद करता है.

इस प्लेटफॉर्म पर आए स्टार्टअप मारुत ड्रोन ने बताया कि वो स्मार्ट ड्रोन के जरिए खेती करने वाले किसानों की मदद करते हैं. बीज बोने से लेकर फसलों की कटाई तक स्मार्ट ड्रोन का इस्तेमाल करके किसान अपनी आमदनी को बढ़ा सकते हैं. इसके अलावा ONergy Solar सभी के लिए सोलर एनर्जी को मुहैया कराने की दिशा में काम करता है और PRESPL ग्रीन और सस्टेनेबल बायोमास सॉल्यूशंस देता है.

साहस अदाणी ग्रुप के मूल्यों में से एक: गौतम अदाणी

गौतम अदाणी ने कहा 'अदाणी ग्रुप अपने सॉल्यूशंस को स्थापित करने के लिए सैंडबॉक्स के रूप में हमारा उपयोग करने के लिए स्टार्टअप्स का स्वागत करता है. साहस अदाणी समूह के मूल्यों में से एक है और हम स्टार्टअप बनाने में युवाओं की ओर से दिखाए गए साहस की सराहना करते हैं. आंत्रप्रेन्योरशिप की भावना ही उन्हें प्रेरित करती है; भारत को यही चाहिए. यही कारण है कि भारत में इतने सारे यूनिकॉर्न हैं और हमें इसी बात की खुशी मनाने की जरूरत है.'

अदाणी ग्रुप ने पहले जिन स्टार्टअप्स के साथ काम किया है उनमें एक हेल्थकेयर इनोवेटर iKure शामिल है, जो सुंदरबन में सेवाएं देता है; प्रोस्थेटिक्स टेक्नोलॉजिस्ट रोबोबायोनिक्स; और धारावी के कारीगरों और निवासियों के विकास में जुटी एक सामाजिक संस्था dharavimarket.com की फाउंडर मेघा गुप्ता हैं.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT