कई इंडस्ट्रियल सेक्टर में अपनी महत्वूपर्ण उपस्थिति के साथ देश के विकास में अग्रणी भूमिका निभा रहा अदाणी ग्रुप (Adani Group) अब किफायती सुलभ स्वास्थ्य सेवा और मेडिकल एजुकेशन में अपने कदम बढ़ा रहा है. इस दिशा में अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी (Gautam Adani) ने अदाणी हेल्थ सिटी (AHC) इंटीग्रेटेड स्वास्थ्य परिसरों के शुभारंभ की घोषणा की है.
अदाणी हेल्थ सिटी को अदाणी ग्रुप की गैर-लाभकारी हेल्थकेयर शाखा के माध्यम से कार्यान्वित किया जाएगा. अदाणी ग्रुप ने इसके लिए दुनिया के सबसे बड़े गैर-लाभकारी मेडिकल ग्रुप 'मेयो क्लिनिक' (Mayo Clinic) के साथ हाथ मिलाया है.
गौतम अदाणी के सामाजिक दर्शन 'सेवा साधना है, सेवा प्रार्थना है और सेवा ही परमात्मा है' के अनुरूप, अदाणी परिवार देश भर में समाज के सभी वर्गों के लोगों के लिए किफायती, विश्व स्तरीय चिकित्सा देखभाल और मेडिकल एजुकेशन के कॉस्ट को पूरी तरह वहन करेगा.
अदाणी ग्रुप की इस पहल के तहत मुंबई और अहमदाबाद में 1,000 बेड वाले दो मल्टी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल और मेडिकल कॉलेज बनाए जाएंगे. इन परिसरों में से पहले दो परिसर के निर्माण के लिए अदाणी परिवार 6,000 करोड़ रुपये से ज्यादा राशि दान करेगा.
गौतम अदाणी ने मुंबई और अहमदाबाद की तरह, देशभर के शहरों और कस्बों में ऐसे और कई इंटीग्रेटेड अदाणी हेल्थ सिटी (AHC) बनाने की योजना बनाई है.
अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने कहा, 'दो साल पहले, मेरे 60वें जन्मदिन पर मुझे उपहार के रूप में, मेरे परिवार ने स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और कौशल विकास में सुधार के लिए 60,000 करोड़ रुपये देने का वादा किया था. अदाणी हेल्थ सिटी का विकास इस योगदान से कई प्रमुख परियोजनाओं में से पहला है, जो भारतीय समाज के हर वर्ग के लोगों को सस्ती, विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने की दिशा में एक लंबा रास्ता तय करेगा.'
मेयो क्लिनिक के साथ पार्टनरशिप में अदाणी हेल्थ सिटी लॉन्च करने पर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. मेयो क्लिनिक विश्व स्तरीय मेडिकल रिसर्च, किफायती स्वास्थ्य सेवा और एजुकेशन में बड़ा नाम है. अहमदाबाद और मुंबई में 1000 बिस्तरों वाले दो अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों से शुरुआत करेंगे. साथ ही हम पूरे भारत में अत्याधुनिक मेडिकल इनोवेशन को एक मिशन की तरह चलाएंगे. ये एक स्वस्थ और मजबूत भारत के लिए बस शुरुआत है - एक समय में एक कैंपस डेवलप करेंगे!गौतम अदाणी, चेयरमैन, अदाणी ग्रुप
उन्होंने कहा, 'मुझे विश्वास है कि दुनिया के सबसे बड़े इंटीग्रेटेड गैर-लाभकारी हेल्थ ग्रुप प्रैक्टिसनर 'मेयो क्लिनिक' के साथ हमारी साझेदारी, जटिल रोग देखभाल और मेडिकल इनोवेशन पर विशेष जोर देने के साथ भारत में हेल्थ सर्विस स्टैंडर्ड्स को बढ़ाने में मदद करेगी.'
AHC मेडिकल इकोसिस्टम का उद्देश्य सभी सामाजिक-आर्थिक पृष्ठभूमि के लोगों की सेवा करना है. साथ ही नेक्स्ट जेन डॉक्टर्स तैयार करना, उन्हें ट्रेंड करना है.
इसके अलावा क्लिनिकल रिसर्च, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और बायोमेडिकल इंफॉर्मेटिक्स पर फोकस करना है.
इन इंटीग्रेटेड AHC परिसरों में से प्रत्येक में 1,000 बेड वाले मल्टी-सुपर-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल होगा
मेडिकल कॉलेज में हर साल MBBS की 150 सीटें, 80 से ज्यादा रेजिडेंट्स और 40 से ज्यादा फेलो
स्टेप-डाउन और ट्रांज़शनल केयर सुविधाएं और अत्याधुनिक रिसर्च फैसिलिटीज
अदाणी ग्रुप ने इन प्रतिष्ठानों में ऑर्गनाइजेशनल उद्देश्यों और क्लिनिकल प्रैक्टिसेज पर स्ट्रैटेजिक सलाह देने के लिए अमेरिका के मेयो क्लिनिक ग्लोबल कंसल्टिंग (मेयो क्लिनिक) के साथ साझेदारी की है. मेयो क्लिनिक डिजिटल और सूचना प्रौद्योगिकी और स्वास्थ्य सेवा की गुणवत्ता बढ़ाने पर फोकस करेगा. साथ ही टेक्नोलॉजी के इंटीग्रेशन पर एक्सपर्ट गाइडेंस भी देगा.