अदाणी ग्रुप (Adani Group) ने मध्य प्रदेश में दो बड़े प्रोजेक्ट में 3,500 करोड़ रुपये के निवेश का ऐलान किया है. इससे प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष तौर पर 3,500 लोगों को नौकरियां मिलेंगी.
APSEZ के मैनेजिंग डायरेक्टर करण अदाणी ने ग्वालियर में 'रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव' में इस निवेश की घोषणा की. कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और अन्य अहम लोग भी मौजूद रहे.
नए प्रोजेक्ट्स के तहत गुना में सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट लगाई जाएगी, जिसकी क्षमता 2 MTPA होगी. जबकि शिवपुरी में डिफेंस सेक्टर में प्रोपेलेंट प्रोडक्शन फैसिलिटी लगाई जाएगी. बता दें ग्वालियर में पहले ही अदाणी ग्रुप ने डिफेंस सेक्टर में निवेश कर रखा है.
इस मौके पर करण अदाणी ने कहा, 'स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार और महिला सशक्तिकरण कार्यक्रमों के जरिए अदाणी फाउंडेशन ने मध्य प्रदेश में 80,000 परिवार और कुल 3 लाख लोगों के जीवन को प्रभावित किया है.'
इस दौरान करण अदाणी ने बदरवास में पूर्णत: महिलाओं द्वारा संचालित जैकेट प्रोडक्शन सेंटर लगाने का भी ऐलान किया है. ये ग्रुप की महिला सश्क्तिकरण की कोशिशों का हिस्सा है.
बता दें मध्य प्रदेश में अदाणी ग्रुप का पहले ही सीमेंट, डिफेंस, पावर, रोड, रिन्युएबल एनर्जी और ट्रांसमिशन में 18,250 करोड़ रुपये का निवेश है, जिससे 12,000 लोगों को नौकरी मिली है.
करण अदाणी ने ग्वालियर में मौजूद ग्रुप के डिफेंस प्लांट का जिक्र करते हुए कहा, 'ग्वालियर में मौजूद अदाणी डिफेंस फैसिलिटी छोटे हथियारों का देश का सबसे बड़ा प्लांट है. इससे मध्य प्रदेश स्मॉल आर्म्स मैन्युफैक्चरिंग में ग्लोबल हब के तौर पर खुद को पेश करने में कामयाब रहा है.'
करण अदाणी ने आखिर में कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव मध्य प्रदेश को देश का मुख्य प्रदेश बनाने की कोशिश कर रहे हैं और अदाणी ग्रुप इसमें अपनी भूमिका निभाने के लिए तैयार है.