अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट (DoJ) के आरोपों पर अदाणी ग्रुप ने बयान जारी किया है. ग्रुप ने साफ किया है कि संबंधित कानूनी फाइलिंग में अदाणी ग्रुप की कोई भी कंपनी या उनकी सब्सिडियरी कोई भी गलत कार्य करने की प्रतिवादी (डिफेंडेंट) या आरोपी नहीं है. अदाणी ग्रुप आगे न्यायालय के अधीन चल रहे मामले में वकीलों से राय लेने के बाद विस्तृत बयान भी जारी करेगा.
ग्रुप की तरफ से जारी किए गए मौजूदा स्टेटमेंट के मुताबिक, 'अदाणी ग्रुप के पोर्टफोलियो में 11 पब्लिक कंपनियां हैं और इनमें से कोई भी न्यूयॉर्क के कोर्ट में US DoJ के वकील की तरफ से की गई फाइलिंग में किसी भी कानूनी कार्यवाही में प्रतिवादी (डिफेंडेंट) नहीं है.'
स्टेटमेंट के मुताबिक, 'हमें मामले से जुड़ी खास बातों का 2 दिन पहले पता चला. हालांकि हमें अंदाजा था कि ऐसा कुछ चल रहा है (फरवरी 2024 144a ऑफरिंग सर्कुलर में रिस्क फैक्टर्स में हमने इसका खुलासा भी किया था. ये 31 मार्च 2023 को हमारे एनुअल रिजल्ट के बाद हमारी कंपनी या उनकी सब्सिडियरी या फिर किसी JV कंपनी का पहला पब्लिक इश्यूएंस था.)'
स्टेटमेंट में आगे अदाणी ग्रुप को गलत ढंग से कटघरे में खड़ी करने वाली खबरों और रिपोर्ट्स पर सवाल उठाते हुए कहा गया, 'ऐसी बहुत सारी खबरें और रिपोर्ट्स हैं, जो असंबंधित चीजों को उठाकर हेडलाइन बनाने की कोशिश कर रही हैं. कानूनी फाइलिंग में जैसे मामले को दिखाया गया है, एक बार जब हम इसका रिव्यू कर लेंगे, तब हम पूर्ण प्रतिक्रिया जारी करेंगे. ध्यान रखें किसी भी कोर्ट ने इस मामले में फैसला नहीं दिया है, जैसा DoJ के वकीलों ने बताया है कि ये आरोप हैं और आरोपियों के निर्दोष होने की पूर्वधारणा होती है.'
ग्रुप ने कहा है कि एक ऐसा मामला जो न्यायालय के अधीन है, उसमें सार्वजनिक प्रतिक्रिया पर वकीलों से राय लेने के बाद एक विस्तृत टिप्पणी जारी की जाएगी.