ADVERTISEMENT

Adani Portfolio ESG Snapshot FY24: अदाणी ग्रीन देश की सबसे बड़ी रिन्युएबल कंपनी बनी, सिर्फ 1 साल में 35% का क्षमता विस्तार

मुंबई में खपत होने वाली कुल बिजली का 30% हिस्सा रिन्यूएबल स्रोतों से आता है और ये मुकाम अदाणी ग्रीन और अदाणी एनर्जी सॉल्युशंस की कोशिशों से हासिल हुआ है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी05:52 PM IST, 02 Jun 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

Adani Portfolio|Green Initiatives in FY24: आप ये जानकर हैरान होंगे कि मुंबई की 30% बिजली रिन्युएबल स्रोतों से आती है. मुंबई पहली ऐसी मेगा सिटी है, जिसकी बिजली की कुल जरूरत का करीब एक तिहाई हिस्सा रिन्युएबल एनर्जी से पूरा होता है और ये मुकाम अदाणी ग्रीन एनर्जी और अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस ने मिलकर हासिल किया है.

अदाणी ग्रुप ने 'Integrated Annual Report 2023-24' में बताया कि अदाणी इलेक्ट्रिसिटी ने 2027 तक शहर की कुल जरूरत की करीब 60% बिजली रिन्युएबल एनर्जी स्रोतों से सप्लाई करने का लक्ष्य रखा है. अदाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई में बिजली डिस्ट्रीब्यूशन का काम करती है.

अदाणी ग्रीन एनर्जी ने लक्ष्य हासिल किए

अदाणी ग्रीन एनर्जी,, देश में 10,934 MW बिजली रिन्युएबल स्रोतों से तैयार करती है, पिछले साल से इसमें 35% की बढ़त हुई है. कंपनी ने पिछले साल अपने सोलर पावर पोर्टफोलियो में 2418 MW और विंड पावर पोर्टफोलियो में 430 MW जोड़े हैं. आज अदाणी ग्रीन एनर्जी देश की सबसे रिन्युएबल एनर्जी कंपनी बन गई है.

अदाणी ग्रुप ने निवेशकों के लिए बनाए अपने प्रेजेंटेशन में बताया कि कारोबारी साल 2023-24 में अदाणी ग्रीन एनर्जी ने अपने पोर्टफोलियो में 2.8 गीगावॉट की क्षमता जोड़ी है. इससे देश की रिन्युएबल एनर्जी की कुल क्षमता में 15% का इजाफा हुआ है, साथ ही 1 करोड़ 56 लाख टन कार्बन-डाई-ऑक्साइड का एमिशन भी कम हुआ है.

अदाणी एनर्जी सॉल्युशंस ग्रुप की ट्रांसमिशन कंपनी है, इसने वित्त वर्ष 2024 में अपनी कुल बिजली खरीद में रिन्युएबल एनर्जी का हिस्सा बढ़ाकर 34.51% कर दिया है. वित्त वर्ष 21 में ये सिर्फ 3% पर था.

2022 में अदाणी एनर्जी कोको उसके CDP (Carbon Disclosure Project) क्लाइमेट चेंज स्कोर के लिए ‘D’ रेटिंग मिली थी. लेकिन अपनी कोशिश से कंपनी ने इसे सुधार कर 2023 ‘B’ की रेटिंग हासिल कर ली.

एमिशन कम करने की कोशिश

अदाणी एंटरप्राइजेज ने अपने एयरपोर्ट बिजनेस के जरिए एमिशन में 24% की कटौती की है. ग्रुप के जरिए संचालित हो रहे एयरपोर्ट्स,, अपनी जरूरत की 57% बिजली रिन्युएबल स्रोतों से हासिल करते हैं और इसमें से करीब 10% बिजली का स्रोत अदाणी सोलर मैन्युफैक्चरिंग रहा है.

अदाणी एंटरप्राइजेज ने माइनिंग में भी पानी की जरूरत को कम करने में कामयाबी हासिल की है. कंपनी ने माइनिंग में पानी की खपत को 19% कम किया है. यही नहीं पानी की खपत कम करने से कार्बन एमिशन में भी 9% की कमी आई है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 में 3 लाख 28 हजार पेड़ भी लगाए हैं.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT