ADVERTISEMENT

अदाणी पोर्ट्स 2024 के बॉन्ड में से 195 मिलियन डॉलर का बायबैक करेगी

कंपनी ने कहा कि इस टेंडर ऑफर का मकसद कंपनी के नियर टर्म डेट मैच्योरिटीज का आंशिक रूप से भुगतान करना है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी09:34 AM IST, 27 Sep 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (APSEZ) अपने 2024 में ड्यू बॉन्ड्स में से 195 मिलियन डॉलर बॉन्ड्स का बायबैक करेगी. ये नोट्स अपने इश्यू प्राइस से डिस्काउंट रेट पर खरीदे जाएंगे, ये कंपनी का बीते कुछ महीनों में दूसरा टेंडर ऑफर है.

इस खबर के आने के बाद कि कंपनी 11 अक्टूबर तक टेंडर किए गए डेट के लिए हर $1,000 के लिए $975 का भुगतान करेगी, 3.375% नोट अप्रैल के बाद से सबसे ज्यादा उछल गए. आज आए एक बयान में कहा गया कि अब ऑफर की कीमत घटकर 965 डॉलर प्रति 1,000 डॉलर हो गई है.

क्यों लाए टेंडर ऑफर

कंपनी ने कहा कि इस टेंडर ऑफर का मकसद कंपनी के नियर टर्म डेट मैच्योरिटीज का आंशिक रूप से भुगतान करना है. अदाणी पोर्ट्स ने कहा कि वो इस खरीद के लिए फंड अपने कैश रिजर्व से देगी. अगले साल जुलाई में ड्यू बॉन्ड का बकाया मूलधन (outstanding principal) $520 मिलियन है.

अदाणी ग्रुप बीते कुछ महीनों में शॉर्टसेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद निवेशकों का विश्वास बहाल करने की कोशिश कर रहा है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि गड़बड़ी के कारण उसके बॉन्ड और शेयरों में बिकवाली हुई है. अदाणी ग्रुप के अधिकारियों ने इन आरोपों को बार बार गलत और निराधार बताया है.

ब्लूमबर्ग की ओर से जुटाए गए आंकड़ों के मुताबिक हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद फरवरी में डॉलर पर 85.8 सेंट की गिरावट के बाद, 2024 के नोट्स में अब सुधार आया है और बुधवार को डॉलर पर 96.4 सेंट पर कारोबार कर रहे थे, बायबैक ऑफर करेंट प्राइस से हल्का प्रीमियम पर है.

क्या होता है बॉन्ड बायबैक

बॉन्ड बायबैक में कंपनियां बॉन्डहोल्डर्स के डेट को टेंडर ऑफर के जरिए दोबारा खरीदती हैं. बॉन्ड होल्डर्स से कहा जाता है कि अगर वो चाहते हैं तो वो अपनी सिक्योरिटीज को बायबैक के लिए टेंडर कर सकते हैं, इससे वो ड्यू डेट से पहले ही कुछ या सभी सिक्योरिटीज को निकालकर बेच सकते हैं.

ये ऐलान कुछ ही महीनों में अपने 2024 नोट्स के लिए भारतीय कंपनी का दूसरा टेंडर ऑफर है. ये दर्शाता है कि कंपनी का इरादा आने वाली तिमाहियों में नोट्स का बायबैक जारी रखने का है.

अदाणी ग्रुप का ऐलान ग्लोबल ट्रेंड के उलट है. ब्याज दरें तेजी से बढ़ने के बाद कंपनियां कम कर्ज की पुनर्खरीद कर रही हैं. कम कूपन वाले बॉन्ड को लंबे समय तक रखने का मतलब है कि उन्हें इसके बदले ज्यादा महंगा नया कर्ज नहीं लेना पड़ेगा. अदाणी पोर्ट का टेंडर ऑफर 26 अक्टूबर को न्यू टाइम में शाम 5:00 बजे खत्म हो जाएगा.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT