ADVERTISEMENT

अदाणी पोर्ट्स ने NQXT, ऑस्ट्रेलिया के अधिग्रहण को मंजूरी दी; कैपिसिटी 1 बिलियन टन बढ़ाने का लक्ष्य

कारमाइकल रेल एंड पोर्ट को कंपनी के 14.4 करोड़ शेयर जारी करने को मंजूरी दी है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी08:59 PM IST, 17 Apr 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

भारत की सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड ट्रांसपोर्ट यूटिलिटी कंपनी अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (APSEZ) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने कारमाइकल रेल एंड पोर्ट सिंगापुर होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड, सिंगापुर (CRPSHPL) से एबॉट पॉइंट पोर्ट होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड (APPH), सिंगापुर के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है. इसमें CRPSHPL ग्रुप से जुड़ी एंटिटी है.

कंपनी ने इस डील के लिए कारमाइकल रेल एंड पोर्ट को कंपनी के 14.4 करोड़ शेयर जारी करने को मंजूरी दी है.

अदाणी पोर्ट्स का नया अधिग्रहण

  • कारमाइकल रेल एंड पोर्ट सिंगापुर से एबॉट पॉइंट पोर्ट होल्डिंग्स के अधिग्रहण को मंजूरी दी

  • इसके बदले कंपनी कारमाइकल रेल एंड पोर्ट को 14.4 करोड़ शेयर जारी करेगी

  • एबॉट पॉइंट पोर्ट होल्डिंग्स के पास ऑस्ट्रेलिया के नॉर्थ क्वींसलैंड एक्सपोर्ट टर्मिनल का मालिकाना हक

  • नॉर्थ क्वींसलैंड एक्सपोर्ट टर्मिनल के पास सालाना 5 करोड़ टन माल ढुलाई की क्षमता

APPH के पास वे एंटिटी हैं जो नॉर्थ क्वींसलैंड एक्सपोर्ट टर्मिनल का स्वामित्व और संचालन करती हैं. ये एक डेडिकेटेड एक्सपोर्ट टर्मिनल है जिसकी कैपेसिटी 50 मिलियन टन/ वर्ष (MTPA) है. ये टर्मिनल ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी तट पर उत्तरी क्वींसलैंड में बोवेन से लगभग 25 किमी उत्तर में एबॉट पॉइंट के पोर्ट पर स्थित है.

ये लेन-देन नॉन कैश आधार पर पूरा किया जाएगा. अदाणी पोर्ट, APPH में 100% हिस्सेदारी के अधिग्रहण के बदले में CRPSHPL को 14.38 करोड़ इक्विटी शेयर जारी करेगा. ये NQXT के 3,975 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर के एंटरप्राइज वैल्यू पर आधारित है.

APSEZ के होल-टाइम डायरेक्टर और CEO अश्विनी गुप्ता ने कहा, NQXT’s का अधिग्रहण हमारी अंतरराष्ट्रीय रणनीति में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो नए एक्सपोर्ट बाजार खोलेगा और वैल्यूड यूजर्स के साथ लॉन्ग-टर्म कॉन्ट्रैक्ट्स को सिक्योर करेगा.

पिछले दो वर्षों में भारत के सबसे बड़े पोर्ट डेवलपर यानी अदाणी पोर्ट्स का ये चौथा विदेशी अधिग्रहण है. इसके साथ, कंपनी के पास 19 पोर्ट्स और टर्मिनलों का पोर्टफोलियो हो जाएगा.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT