ADVERTISEMENT

अदाणी पोर्ट्स के बोर्ड में बदलाव; रविंद्र ढोलकिया और PK पुजारी बने नॉन एग्जीक्यूटिव एडिशनल डायरेक्टर

इससे पहले GK पिल्लई और प्रोफेसर G रघुराम का बोर्ड में इंडिपेंडेंट डायरेक्टर के तौर पर कार्यकाल 8 अगस्त को खत्म हो गया था.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी09:46 PM IST, 08 Aug 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

अदाणी पोर्ट्स ने रविंद्र ढोलकिया और PK पुजारी को बोर्ड में एडिशनल डायरेक्टर नियुक्त किया है. हालांकि इस फैसले को तीन महीने के भीतर शेयरधारकों से मंजूरी मिलना जरूरी है.

ढोलकिया और पुजारी का एडिशन डायरेक्टर (नॉन एग्जीक्यूटिव, इंडिपेंडेंट) कार्यकाल 3 साल का होगा. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है.

इससे पहले GK पिल्लई और प्रोफेसर G रघुराम का बोर्ड में स्वतंत्र डायरेक्टर के तौर पर कार्यकाल 8 अगस्त को खत्म हो गया था.

अदाणी ग्रुप की APSEZ एक पोर्ट कंपनी से आगे बढ़कर आज इंटीग्रेटेड ट्रांसपोर्ट यूटिलिटी बन गई है, जो पोर्ट गेट से लेकर कस्टमर तक एंड-टू-एंड सॉल्युशन उपलब्ध करवा रही है.

भारत की सबसे बड़ी पोर्ट ऑपरेटर APSEZ

ये भारत की सबसे बड़ी पोर्ट डेवलपर और ऑपरेटर है. कंपनी के पास पश्चिमी तट पर 7 स्ट्रैटेजिक पोर्ट्स और टर्मिनल्स हैं.

इनमें मुंद्रा, टूना, दाहेज, हजीरा, मोर्मुगाव, दिघी और विझिंजम शामिल हैं. पूर्वी तट पर भी 8 टर्मिनल और पोर्ट हैं, इनमें हल्दिया, धामरा, गोपालपुर, गंगावरम, कृष्णापटनम, कट्टुपल्ली, एन्नोर और करईकल शामिल हैं.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT