अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (APSEZ) के खाते में एक नई उपलब्धि जुड़ी गई है. कंपनी को 2024 S&P ग्लोबल कॉरपोरेट सस्टेनेबिलिटी असेसमेंट (CSA) में टॉप 10 ग्लोबल ट्रांसपोर्टेशन एंड ट्रांसपोर्टेशन इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों में जगह दी गई है. जो कि पिछले साल टॉप 15 से बेहतर है.
कंपनी को पिछले साल से 3 अंकों के सुधार के साथ 68 (100 में से) स्कोर दिया गया है. APSEZ को अब सेक्टर के भीतर 97वें परसेंटाइल में रखा गया है, जो 2023 में 96वें परसेंटाइल से सुधरा है. APSEZ अपने इंडस्ट्री में ग्लोबल टॉप-10 में इकलौती भारतीय कंपनी है.
इसके अलावा, लगातार दूसरे साल, APSEZ ने पर्यावरण आयाम में नंबर 1 स्थान हासिल किया है. इसने पारदर्शिता और रिपोर्टिंग, मैटेरिएलिटी, सप्लाई चेन मैनेजमेंट, सूचना सुरक्षा/साइबर सुरक्षा और सिस्टम उपलब्धता और कस्टमर रिलेशंस सहित सामाजिक, शासन और आर्थिक आयामों में कई पैमानों में उच्चतम स्कोर हासिल किया.
APSEZ के पूर्णकालिक डायरेक्टर और CEO अश्विनी गुप्ता ने कहा कि हमारा दृढ़ विश्वास है कि जिम्मेदार बिजनेस प्रैक्टिसेज से इनोवेशन और लंबी अवधि की सफलताएं मिलती हैं. नई मान्यता केवल स्थिरता और कॉरपोरेट जिम्मेदारी के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है. हमारे सभी ऑपरेशंस में स्थिरता को एकीकृत करने के लिए हमारी टीम का समर्पण इस उपलब्धि की कुंजी रहा है. हम 2040 तक अपने नेट जीरो लक्ष्य के लिए प्रतिबद्ध हैं.