ADVERTISEMENT

अदाणी पोर्ट्स ने UAE में बनाई नई सब्सिडियरी कंपनी, इन्‍वेस्‍टमेंट बिजनेस में होगी अहम भूमिका

ये कंपनी अन्य व्यवसायों में पूंजी लगाएगी और उनके संचालन में भी मदद करेगी.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी08:30 PM IST, 26 May 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (Adani Ports & SEZ) ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में एक नई स्टेप-डाउन सब्सिडियरी कंपनी ईस्‍ट अफ्रीका पोर्ट्स FZCO (East Africa Ports FZCO) की स्थापना की है. ये कंपनी अदाणी इंटरनेशनल पोर्ट्स होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड के जरिए बनाई गई है.

कंपनी ने सोमवार को एक्सचेंज को बताया कि ईस्‍ट अफ्रीका पोर्ट्स FZCO का रजिस्‍ट्रेशनरजिस्‍ट्रेशन 26 मई 2025 को दुबई मल्टी कमोडिटीज सेंटर (DMCC), दुबई सरकार के तहत किया गया है.

ये नई सब्सिडियरी मुख्य रूप से व्यावसायिक उद्यमों में निवेश और उनके प्रबंधन का कार्य करेगी. यानी ये कंपनी अन्य व्यवसायों में पूंजी लगाएगी और उनके संचालन में भी मदद करेगी.

मजबूत वित्तीय प्रदर्शन

अदाणी पोर्ट्स का हाल ही में घोषित जनवरी-मार्च तिमाही (FY25 Q4) का शुद्ध मुनाफा 48% बढ़कर ₹3,014 करोड़ पर पहुंच गया है. वहीं कंपनी की सालाना आमदनी में भी 23.1% की बढ़ोतरी हुई है, जो ₹6,896.5 करोड़ से बढ़कर ₹8,488.44 करोड़ हो गई.

NSE पर अदाणी पोर्ट्स के शेयर सोमवार को 0.34% बढ़कर ₹1,400.20 पर बंद हुए, जबकि उस दिन Nifty इंडेक्स में 0.6% की बढ़त देखी गई.

हालांकि, कंपनी के शेयरों में पिछले 12 महीनों में 2.20% की गिरावट और इस साल अब तक 13.74% की गिरावट दर्ज की गई है.

शेयर खरीदने की सलाह

ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी पर नजर रखने वाले 19 विश्लेषकों में से ज्यादातर ने इसे 'Buy' (खरीदें) रेटिंग दी है. इनका औसत 12 महीने का टारगेट प्राइस मौजूदा कीमत से लगभग 12.4% ऊपर है, जिससे ये संकेत मिलता है कि आने वाले समय में शेयर में और उछाल की संभावना है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT