देश में रिन्युएबल एनर्जी को नित नए मुकाम पर पहुंचाने की कोशिश में लगे अदाणी ग्रुप ने अपने चर्चित कैंपेन 'हम करके दिखाते हैं' में एक नया अध्याय जोड़ा है. ग्रुप ने बुधवार को एक नया एड कैंपेन (Ad Campaign) लॉन्च किया, जिसकी टैगलाइन लीक से हटकर है. ये है- पहले पंखा आएगा, फिर बिजली आएगी.
लॉन्चिंग के बाद से ही ये खूबसूरत एड यूट्यूब और सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्म्स पर छाया हुआ है. अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने भी ये इमोशनल एड शेयर किया है.
X पोस्ट में उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि हमारे वादे सिर्फ इंफ्रास्ट्रक्चर के बारे में नहीं, बल्कि उम्मीद, प्रगति और एक उज्जवल कल के बारे में है. हम करके दिखाते हैं.
कैंपेन एड के इस वीडियो में दिखाया गया कि देश के दूर-दराज के एक गांव में बिजली नहीं है. वहां रात के अंधेरे में टिमटिमी रोशनी के बीच एक बच्चा अपने पिता से पूछता है कि बिजली कब आएगी. पिता जवाब देते हैं- 'पहले पंखा आएगा, फिर बिजली आएगी'.
ये बात बच्चे के मन में उम्मीद बन के घर कर जाती है और वो सबसे यही कहता घूमता रहता है कि पहले पंखा आएगा, फिर बिजली आएगी. सभी उसकी बातों का मजाक उड़ाते हैं.
इसके बाद वीडियो में वो उम्मीद भरा पल आता है, जब अदाणी ग्रुप, पवन चक्की के जरिये गांव में बिजली की आपूर्ति करता है. और फिर पूरा गांव ये देखता है.
अदाणी ग्रुप ने वीडियो में ये संदेश दिया गया है कि कंपनी पर्यावरण से बिजली बनाने के साथ लोगों के जीवन में खुशियां भी बांटती है.
ये कैंपेन वास्तव में अदाणी ग्रुप के सार को दर्शाता है. ये सार्थक बदलाव की प्रेरणा के रूप में इंफ्रास्ट्रक्चर का उपयोग करने की हमारी अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है. ये पहल दिलों की छूने की ताकत रखती है. अपने बिजनेस के पीछे मानवीय कहानियों पर जोर देकर, हमारा उद्देश्य गहरे भावनात्मक संबंध बनाना है और लाखों भारतीयों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए अपने समर्पण को रेखांकित करना है.प्रणव अदाणी, डायरेक्टर, अदाणी एंटरप्राइजेज
बता दें कि अदाणी ग्रुप रिन्युएबल एनर्जी सेक्टर में बड़े लेवल पर काम कर रहा है. ग्रुप की रिन्युएबल इकाई अदाणी ग्रीन का लक्ष्य साल 2030 तक 50 गीगावाट की रिन्युुएबल एनर्जी क्षमता विकसित करना है.